23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जब हम घर लौटेंगे, तो…’, इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद हरमनप्रीत ने भरी हुंकार, विश्व कप के लिए कही ये बात

Harmanpreet Kaur on Women's World Cup 2025: भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत से वर्ल्ड कप 2025 से पहले आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निर्णायक मुकाबले में शतक लगाकर टीम को 13 रन से जीत दिलाई, इसके साथ ही सीरीज भी 2-1 से भारत के नाम हुई. हालांकि हरमनप्रीत ने कहा कि विश्व कप की तैयारी के लिए टीम को भारत लौटकर नई शुरुआत करनी होगी.

Harmanpreet Kaur on Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में जीत से वनडे विश्व कप से पहले आत्मविश्वास बढ़ा होगा, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम को स्वदेश लौटने पर इस वैश्विक प्रतियोगिता के लिए नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. चेस्टर ली स्ट्रीट, डरहम हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जमाया. उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारत ने इंग्लैंड को 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. इससे पहले उसने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की थी.

भारत अब 14 सितंबर से घरेलू मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. इसके बाद 30 सितंबर से दो नवंबर तक भारत और श्रीलंका में महिला वनडे विश्व कप खेला जाएगा. तीसरे मैच और सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई हरमनप्रीत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर मैच और हर परिस्थिति अलग होती है. आज परिस्थितियां बिल्कुल भिन्न थीं, पिच भी अलग थी, माहौल भी अलग था. लेकिन घरेलू मैदान पर परिस्थितियां भिन्न होंगी. जब भी आपको जीत मिलती है तो आपकी मानसिकता सकारात्मक हो जाती है. इस तरह की चीज आपको अच्छी स्थिति में रखती हैं.’’

हरमनप्रीत ने आगे कहा, ‘‘लेकिन जब भी आप अगला मैच खेल रहे हों, तो आपको हमेशा पहली गेंद से ही शुरुआत करनी होती है और मुझे लगता है कि इस सीरीज से निश्चित रूप से हमारा मनोबल बढ़ेगा. लेकिन जब हम स्वदेश लौटेंगे तो हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी.’’

IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score Updates: भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट लाइव स्कोर

कैसा रहा मैच का हाल

चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतक (84 गेंदों में 102 रन) और युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के छह विकेट (52 रन देकर) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारती टीम ने इंग्लैंड को 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत, जेमिमा रोड्रिग्स (50), हरलीन देओल (45), रिचा घोष (18 गेंदों में नाबाद 38) और स्मृति मंधाना (45) की पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 318 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड नेट साइवर ब्रंट (98) और एम्मा लैंब (68) की 162 रन की साझेदारी के बावजूद 49.5 ओवर में 305 रन पर सिमट गई। 

हरमनप्रीत कौर और क्रांति गौड़ का रिकॉर्ड

हरमनप्रीत का यह वनडे में सातवां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक था, जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए और वनडे में 4000 रन भी पूरे किए. इसके साथ ही यह शतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक भी रहा. जबकि क्रांति गौड़ दूसरी सबसे कम आयु की गेंदबाज बनीं, जिन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में ही टी20 सीरीज भी 3-2 से जीती थी, जिससे यह दौरा भारतीय महिला टीम के लिए बेहद यादगार बन गया.

भारतीय कप्तान ने इस जीत का श्रेय टीम की कड़ी मेहनत को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम पिछले कई वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही है जिसका असर अब परिणाम में नजर आ रहा है. मुझे वास्तव में बहुत खुशी है कि हमारे खिलाड़ी आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वे सकारात्मक सोच के साथ आगे आ रही हैं तथा अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रही हैं.’’

इन्हें भी पढ़ें:-

इंग्लैंड के खिलाफ तहलका मचाने वाली कौन हैं क्रांति गौड़? जिन्हें हरमनप्रीत ने गिफ्ट कर दिया अपना POTM अवॉर्ड

क्रिकेटर जिसने ‘मौत के 15 साल बाद’ किया टेस्ट डेब्यू, भारत में मिला मौके से हुई वापसी, कहानी जानकर नहीं होगा यकीन

‘मैं साइन नहीं कर रहा’, ICC के इस नियम पर भड़के बेन स्टोक्स, उठाए सवाल और कर डाली बदलाव की मांग 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel