24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैरी ब्रूक की नौटंकी, चिढ़े गिल और पंत, फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

IND vs ENG 2nd Test Harry Brook Drama: एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन का अंत हैरी ब्रूक की 'नौटंकी' के साथ हुआ, जिसने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को नाराज कर दिया. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए, लेकिन ब्रूक ने जानबूझकर समय बर्बाद करने की कोशिश की. आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसी बाउंसर मारी, जिससे भारत को दिन का चौथा विकेट मिलते रह गया.

IND vs ENG 2nd Test Harry Brook Drama: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का अंत एक ड्रामे से भरपूर रहा. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया. 25 रन पर ही 3 विकेट गिरने के बाद इंग्लिश पारी किसी तरह संभली. इंग्लैंड ने इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी के आगे पूरी तरह सरेंडर ही कर दिया था, जिसके बाद वे किसी न किसी बहाने बल्लेबाजों को उकसाते नजर आए. हालांकि इसके बाद जब अंग्रेज बल्लेबाजों की बारी आई तो उन्होंने ‘नौटंकी’ करना शुरू कर दिया. मैच के अंतिम क्षणों में इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक की धीमी हरकतों ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत को नाराज कर दिया, तो आखिरी ओवर में भारत को एक और विकेट मिलते-मिलते रह गया. 

देरी का वाकया इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर में हुआ, जब रवींद्र जडेजा तेजी से ओवर खत्म करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन हैरी ब्रूक बार-बार कभी हेल्मेट ठीक करने लगते, तो कभी गार्ड लेते हुए समय खींचते रहे. ब्रूक बार-बार अनावश्यक रूप से समय बर्बाद करते नजर आए, जिससे गेंदबाजों की लय और ओवर की गति प्रभावित हुई. उनकी इस चालबाजी को देख ऋषभ पंत ने तुरंत अंपायर से शिकायत की और कहा, “अंपायर, गेंदबाज तैयार है, फिर हर गेंद पर इतना वक्त क्यों लिया जा रहा है?”

शुभमन गिल भी इस हरकत से खफा हो गए और जब खिलाड़ी छोर बदल रहे थे, तो उन्होंने भी अंपायर से ब्रूक की टाइम वेस्टिंग की रणनीति को लेकर बात की. जवाब में अंपायर ने कहा, “मैं बल्लेबाज को धक्का नहीं दे सकता,” साथ ही बताया कि ब्रूक को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है. सनद रहे कि टीम के समय पर ओवर पूरा न होने पर निगेटिव पॉइंट मिलते हैं, जो अंततः WTC की रैंकिंग पर भी असर डालते हैं. इंग्लैंड इसका खामियाजा भुगत चुका है, वह 2023-25 में सबसे ज्यादा पॉइंट लूज करने वाली टीम बनी थी. 

https://twitter.com/AnkanKar/status/1940825503042273683

हिट विकेट होत-होते बचे ब्रूक

टेस्ट क्रिकेट में सबसे रोमांचक पल दिन का आखिरी ओवर भी माना जा सकता है. अमूमन हर टीम इस ओवर में बड़ा झटका देने की कोशिश करती है. इंडिया-इंग्लैंड मैच में भी यही हुआ. जब प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हैरी ब्रूक बाल-बाल हिट विकेट होने से बचे. ब्रूक ने एक गेंद को डिफेंड किया, जो अंदरूनी किनारा लेकर उछली और स्टंप की दिशा में बढ़ गई. उन्होंने उसे टकराने से रोकने की कोशिश की और खुद स्टंप से टकराते-टकराते बच गए. अगर वह गिर जाते तो भारत को दिन के अंतिम क्षणों में एक और विकेट मिल सकता था. हालांकि दिन का खेल एक और ओवर चला और इंग्लैंड ने चौथा विकेट नहीं गंवाया. 

भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 587 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान शुभमन गिल का शानदार दोहरा शतक शामिल रहा. यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने भी उपयोगी अर्धशतक लगाकर स्कोर को मजबूत किया. इसके बाद गेंदबाजी में आकाश दीप ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. 

इंग्लिश पारी के शुरुआती ओवरों में आकाश दीप ने बेन डकेट और ओली पोप को लगातार गेंदों पर आउट कर तहलका मचा दिया था. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. हालांकि, इसके बाद रूट और ब्रूक ने संयमित बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को और नुकसान से बचा लिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 77 रन बनाए, हैरी ब्रूक 30 और जो रूट 18 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे.

डी गुकेश ने फिर मैग्नस कार्लसन को चौंकाया, रैपिड एंड ब्लिट्ज में ऐसे दी करारी शिकस्त

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, लेकिन इस मामले में हो गई बड़ी टेंशन

इंग्लैंड में इंडियन बैट्समैन, डबल सेंचुरी और गजब संयोग, गिल ने पूरा किया द्रविड़ और गावस्कर का चक्र

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel