27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Harry Brook को मिला बड़ा प्रमोशन, इंग्लैंड ने बनाया व्हाइट बॉल का कप्तान

Harry Brook: इग्लैंड ने अपने विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक को वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है. चैंपियंस ट्रॉफ 2025 में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने सफेद गेंद की कप्तानी छोड़ दी थी. ब्रुक उस समय टीम के उपकप्तान थे. अब बोर्ड ने उन्हें कप्तान बना दिया है. कप्तान बनने के बाद ब्रुक का पहला असाइनमेंट वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज होगा.

Harry Brook: दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को इंग्लैंड का व्हाइट-बॉल का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. ब्रूक ने जोस बटलर की जगह ली है, जिन्होंने पाकिस्तान में 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के जल्दी बाहर होने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था. ब्रूक ने पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के दौरान चोटिल बटलर की जगह इंग्लैंड की कप्तानी की थी. ब्रूक ने न्यूजीलैंड में 2018 ICC अंडर-19 पुरुष विश्व कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी की थी. इस उपलब्धि पर ब्रुक ने कहा, ‘इंग्लैंड का व्हाइट-बॉल कप्तान बनना वास्तव में सम्मान की बात है. जब से मैं व्हार्फडेल के बर्ले में क्रिकेट खेलता था, तब से मैं यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करने, इंग्लैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन टीम का नेतृत्व करने का सपना देखता था.’ Harry Brook got a big promotion England made him the captain of white ball team

बचपन से इंग्लैंड का कप्तान बनना चाहते थे हैरी ब्रुक

हैरी ब्रुक ने आगे कहा, ‘अब मुझे वह मौका मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपने परिवार और कोचों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया. मुझ पर उनके विश्वास ने बहुत कुछ बदल दिया है और मैं उनके बिना इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता.’ इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में ब्रूक ने कहा, ‘इस देश में बहुत प्रतिभा है और मैं शुरुआत करने, हमें आगे बढ़ाने और सीरीज, विश्व कप और प्रमुख आयोजन जीतने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं. मैं आगे बढ़ने और अपना सबकुछ देने के लिए उत्साहित हूं.’

26 वर्षीय ब्रूक जनवरी 2022 में पदार्पण करने के बाद से इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और वर्तमान में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. ब्रूक ने अब तक इंग्लैंड के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 816 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 110 रहा है. उन्होंने 44 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा है और वह बटलर के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया में 2022 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने ब्रूक के शीर्ष पद पर आने पर खुशी जताई. England made Harry Brook the captain of white ball team

वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा ब्रुक का पहला असाइनमेंट

रॉब ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हैरी ब्रूक ने दोनों प्रारूपों में इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में भूमिका स्वीकार कर ली है. वह कुछ समय से हमारी उत्तराधिकार योजना का हिस्सा रहे हैं, हालांकि यह अवसर उम्मीद से थोड़ा पहले आया है.’ उन्होंने कहा, ‘हैरी न केवल एक उत्कृष्ट क्रिकेटर हैं, बल्कि उनके पास एक बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग और दोनों टीमों के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण भी है, जो हमें और अधिक सीरीज, विश्व कप और प्रमुख वैश्विक टूर्नामेंट जीतने में मदद करेगा.’ इंग्लैंड के कप्तान के रूप में ब्रूक का पहला असाइनमेंट वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही टी20 मैच होंगे. इसकी शुरुआत 29 मई को एजबेस्टन में होगी.

ये भी पढ़ें…

जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर कोहली ने जड़ दिया छक्का, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

Jasprit Bumrah Education Qualification: कितना पढ़े-लिखे हैं ‘बूम-बूम बुमराह’? जहां पढ़ते थे, वहीं वाइस प्रिंसिपल थींं मां

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में बने 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel