Hasin Jahan: मोहम्मद शमी के साथ विवाद मामले में कोर्ट के फैसले पर हसीन जहां ने कहा, “मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि इतनी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार मुझे जीत मिली. अब मैं अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दे पाऊंगी और उसका जीवन आसानी से चला पाऊंगी. अगर आप शमी की जिंदगी, उनकी हैसियत, उनकी कमाई को देखें, तो यह रकम उसके मुकाबले कुछ भी नहीं है. हमने करीब 7 साल पहले कोर्ट से 10 लाख रुपये मांगे थे. तब से शमी की आय और महंगाई दोनों ही बढ़ गई है.”
हसीन जहां ने भरण-पोषण के लिए 7 लाख और 3 लाख रुपये का किया था दावा
क्रिकेटर मोहम्मद शमी और अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां के तलाक मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले पर जहां के वकील इम्तियाज अहमद ने कहा, “यह हसीन जहां के लिए सबसे अच्छा पल था। 2018 से 2024 तक वह दर-दर भटकती रहीं… आखिरकार, कल खुली अदालत में यह फैसला सुनाया गया कि हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये और बेटी को 2.5 लाख रुपये (दोनों को मासिक भुगतान) दिए जाएंगे और जब भी बेटी को सहायता की आवश्यकता होगी, तो मोहम्मद शमी उसे सहायता प्रदान करेंगे. हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को अंतरिम आदेश के मुख्य आवेदन को छह महीने के भीतर निपटाने का निर्देश दिया है. इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि जब वे भरण-पोषण पर सुनवाई पूरी करने के लिए ट्रायल कोर्ट लौटेंगे, तो इसे बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दिया जाएगा क्योंकि हसीन जहां ने अपने भरण-पोषण आवेदन में 7 लाख रुपये और 3 लाख रुपये का दावा किया था.”