Hasin Jahan Video: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग रह रही उनकी पत्नी हसीन जहां एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. अब उनके खिलाफ एक पड़ोसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दलिया खातून द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में मारपीट, आपराधिक साजिश और हत्या के प्रयास जैसे आरोप शामिल हैं. यह शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर हो रही चर्चा के बीच आई है, जिसमें कथित तौर मारपीट की पूरी घटना कैद हो गई है. हसीन जहां ने इससे पहले अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और पूरा विवाद कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी कस्बे में एक जमीन के टुकड़े को लेकर है. Hasin Jahan in controversy again Shami wife beating video goes viral
वीडियो हो रहा है जमकर वायरल
खबरों के मुताबिक, समस्या तब शुरू हुई जब हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा के नाम पर पंजीकृत एक भूखंड पर निर्माण कार्य शुरू किया, लेकिन उनके पड़ोसी खुश नहीं थे क्योंकि उनका दावा था कि जमीन विवादित है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इससे पहले, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर आरोप लगाया था कि वे उन्हें ‘बदनाम करने और अपराधियों को काम पर रखने’ के लिए उकसा रहे हैं, जबकि दोनों के बीच सालों से कानूनी लड़ाई चल रही है. हसीन जहां यहीं नहीं रुकीं और एक इंस्टाग्राम पोस्ट में शमी को ‘चरित्रहीन, लालची और मतलबी’ तक कह डाला.
Md. Shami ex-wife, Hasin Jahan, was caught on camera raising her hands on a neighbour in a Kalesh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 16, 2025
pic.twitter.com/UILH6t7JIx
हसीन जहां ने शमी को कहा था चरित्रहीन
उनकी यह टिप्पणी कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस फैसले के बाद आई है जिसमें शमी को तलाक के मामले में उन्हें और उनकी बेटी आयरा को हर महीने 4 लाख रुपये देने का निर्देश दिया गया था. पूर्व मॉडल हसीन जहां द्वारा शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद 2018 में दोनों की चार साल की शादी टूट गई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरी आखिरी सांस तक, हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा, इंशा अल्लाह. अब बस तुम्हें तय करना है कि यह कैसा मजबूत रिश्ता होगा. 7 सालों से हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. तुम्हें इससे क्या मिला? चरित्रहीन, लालची और मतलबी होने की वजह से तुमने अपने ही परिवार को बर्बाद कर दिया.’
हसीन जहां ने शमी पर लगाए हैं कई बड़े आरोप
हसीन जहां ने आगे कहा, ‘तुमने पुरुष-प्रधान समाज का फायदा उठाया और खुश रहे, जबकि असामाजिक लोग मुझे गलत कहते रहे. अब मैं कानून की मदद लूंगी, अपने सारे हक मांगूंगी और खुशी से जीऊंगी, इंशा अल्लाह. अब तुम सोचो कौन सा सहारा ज्यादा मजबूत है सामाजिक या कानूनी? जिस दिन तुम्हारा बुरा वक्त शुरू होगा, यही लोग तुम्हारी जिंदगी नर्क बना देंगे, इंशा अल्लाह. इस पर भरोसा रखो.’ दूसरी ओर, शमी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ भी पोस्ट करने से परहेज किया है. शमी ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसे सोशल मीडिया पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें…
‘बुमराह को आराम चाहिए तो…’, अनिल कुंबले ने वर्कलोड पर निकाला बीच का रास्ता
हर साल 1000 करोड़ केवल ब्याज से कमाता है BCCI, पूरी कमाई जान हो जाएंगे हैरान