Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाईकोर्ट ने अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने को कहा है. कोर्ट ने तलाक के एक मामले में कहा कि जहां को हर महीने गुजरा भत्ता के रूप में 1.50 लाख रुपए देने होंगे, जबकि उनके साथ रह रही बेटी को हर महीने 2.50 लाख रुपए मिलेंगे. पूर्व मॉडल जहां ने 2014 में मोहम्मद शमी से शादी की थी. इस जोड़े को 2015 में एक बेटी हुई. हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद 2018 में वे अलग हो गए थे. तब से वे तलाक के मामले में उलझे हुए हैं, जिसमें गुजारा भत्ता और अन्य मामलों को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है. Mohammad Shami forced me Haseen Jahan attacks again after court decision
शमी पर लगाया काम छोड़ने के लिए दबाव बनाने का आरोप
कोर्ट के इस फैसले के बाद हसीन जहां ने कहा कि उनके पास खुद की कोई आय नहीं है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘शादी से पहले मैं मॉडलिंग और एक्टिंग करती थी. तब मेरे लिए यही काफी था. शमी ने मुझे मेरा पेशा छोड़ने के लिए मजबूर किया. वह चाहते थे कि मैं सिर्फ गृहिणी की तरह रहूं. मैं शमी से इतना प्यार करती थी कि मैंने खुशी-खुशी यह स्वीकार कर लिया, लेकिन अब मेरे पास खुद की कोई आय नहीं है. शमी को हमारे भरण-पोषण की सारी जिम्मेदारी उठानी पड़ती है. इसलिए जब उन्होंने इनकार किया तो हमें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. भगवान का शुक्र है कि हमारे देश में एक कानून है जो लोगों को अपनी जिम्मेदारियां उठाने का आदेश देता है.’
हसीन जहां ने शमी को बताया अपराधी
उन्होंने कहा, ‘अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में आ रहे हैं तो उसके चेहरे पर यह नहीं लिखा होता कि उसका चरित्र खराब है, वह अपराधी है या आपके और आपकी बेटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा. मैं भी इसी का शिकार हुई. भगवान ने बड़े से बड़े अपराधियों को माफ कर दिया है. वह अपनी बेटी की सुरक्षा, भविष्य और खुशी नहीं देख सकता. उसे हसीर जहां की जिंदगी बर्बाद करने की जिद भी छोड़ देनी चाहिए. वह मुझे बर्बाद नहीं कर सकता क्योंकि मैं न्याय के रास्ते पर हूं जबकि वह अन्याय के रास्ते पर है.’
हसीन जहां के वकील ने कही यह बात
क्रिकेटर मोहम्मद शमी और अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां के तलाक मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले पर जहां के वकील इम्तियाज अहमद ने कहा, ‘यह हसीन जहां के लिए सबसे अच्छा क्षण था. 2018 से 2024 तक वह दर-दर भटकती रहीं. आखिरकार कल खुली अदालत में फैसला सुनाया गया कि हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये और बेटी को 2.5 लाख रुपये (दोनों को मासिक भुगतान किया जाएगा) दिए जाएंगे और जब भी बेटी को सहायता की आवश्यकता होगी, मोहम्मद शमी उसे सहायता प्रदान करेंगे.’
ये भी पढ़ें…
बाजू पर काली पट्टियां बांधकर क्यों खेल रहे हैं भारत और इंग्लैंड के प्लेयर्स
Hasin Jahan: ‘मोहम्मद शमी की हैसियत और कमाई देखेंगे तो’ …कोर्ट के फैसले पर क्या बोलीं हसीन जहां?