27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काव्या मारन की टीम को ‘धमकी’; पुलिस ने की कार्रवाई- HCA अध्यक्ष जगन मोहन समेत चार CID हिरासत में

HCA President Arrested on SRH ticket issue: IPL 2025 के दौरान SRH ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) पर मुफ्त पास के लिए दबाव और 'ब्लैकमेलिंग' का आरोप लगाया था. फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से हस्तक्षेप की मांग करते हुए मैच अन्य राज्य में कराने की चेतावनी दी थी. अब इसी मामले में HCA अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव समेत चार लोगों को तेलंगाना CID ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

HCA President Arrested on SRH ticket issue: काव्या मारन के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने मार्च में IPL 2025 के दौरान हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) पर बार-बार दबाव बनाने और ‘ब्लैकमेलिंग’ का आरोप लगाते हुए बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद से हस्तक्षेप की मांग की थी. फ्रेंचाइजी ने साफ किया था कि यदि एचसीए का रवैया ऐसा ही बना रहा खासकर मुफ्त पास को लेकर तो वे अपने घरेलू मुकाबले किसी अन्य राज्य में आयोजित करने पर विचार कर सकते हैं. हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव और चार अन्य को बुधवार को तेलंगाना सीआईडी ​​ने 2025 आईपीएल सत्र के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा उन पर और अन्य पर लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी जी कविता सहित एचसीए के पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद की उस याचिका की जांच के आदेश दिए थे जिसमें एचसीए द्वारा बार-बार की जा रही ‘ब्लैकमेलिंग रणनीति’ को रोकने के लिए क्रिकेट संचालन संस्थाओं के हस्तक्षेप की मांग की गई थी. हालांकि राज्य इकाई ने फ्रेंचाइजी द्वारा लगाए गए ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संचालन परिषद को लिखे पत्र में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरोप लगाया कि एचसीए फ्रेंचाइजी को मानार्थ टिकट (फ्री पास) के लिए ‘धमकी’ दे रहा है.

एसआरएच की ओर से एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीसीसीआई को भेजे गए ईमेल में लिखा गया था, “मैं यह पत्र SRH टीम के संबंध में HCA द्वारा बार-बार किए जा रहे दबाव और ब्लैकमेलिंग की शिकायत के लिए लिख रहा हूं. यह समस्या अब लगातार सामने आ रही है और मुझे लगता है कि बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद को तुरंत इस पर कदम उठाना चाहिए.” अधिकारी ने यह भी कहा कि मुफ्त पासों के वितरण को लेकर स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए, क्योंकि आमतौर पर कुल टिकटों का पांच प्रतिशत पास के रूप में दिया जाता है. 

तेलंगाना विजिलेंस कमीशन की रिपोर्ट में सनराइजर्स हैदराबाद और HCA से जुड़े विवाद को लेकर गंभीर खुलासे सामने आए हैं. जांच में पाया गया कि एचसीए के तत्कालीन अध्यक्ष जगन मोहन राव और अन्य पदाधिकारियों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी एसआरएच पर दबाव बनाया, ताकि उन्हें निर्धारित 10% से अधिक टिकट मिल सकें. रिपोर्ट के अनुसार, इन अतिरिक्त टिकटों में कुछ टिकटों का उपयोग व्यक्तिगत बिक्री के लिए भी किया गया, जो नियमों का उल्लंघन है. इतना ही नहीं, एक मैच के दौरान एचसीए के सदस्यों ने कथित तौर पर कॉर्पोरेट बॉक्स को जानबूझकर बंद कर दिया था, जिससे एसआरएच प्रबंधन पर और टिकट देने का दबाव डाला जा सके. इस कदम को भी रिपोर्ट में नियम विरुद्ध और अनुचित करार दिया गया है.

ऋषभ पंत ने ड्यूक्स गेंद की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, क्या कहा जानिए?

शार्दुल ठाकुर ने जसप्रीत बुमराह के पैर छुए, वीडियो हुआ वायरल

किस-किस भारतीय कप्तान को लॉर्ड्स में मिली जीत, क्या गिल रच सकते हैं इतिहास!

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel