Chris Gayle on Wiaan Mulder Missing Brian Lara 400* Record: जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जहां दोनों टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की. पहले टेस्ट मैच में किशन महाराज को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तो दूसरे टेस्ट में वियान मुल्डर को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया. मुल्डर ने मौके पर चौका और और अपने डेब्यू कैप्टनशिप वाले मैच में इतिहास रचते हुए 334 गेंदों पर नाबाद 367 रन ठोक दिए. बुलावायो में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 109.88 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ रन बटोरे और टीम को 626/5 तक पहुंचाया. उनके पास ब्रायन लारा के 400* रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था, मगर कप्तान के रूप में उन्होंने पारी घोषित करने का फैसला लिया.
दुनियाभर में उनके इस फैसले की सराहना और आलोचना दोनों हो रही हैं. इसी क्रम में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल उनके इस निर्णय से खुश नहीं हैं. उन्होंने भी इस पर अपनी राय दी और साफ कहा कि मुल्डर घबरा गए. टॉकस्पोर्ट्ज से बात करते हुए गेल ने कहा, “अगर मुझे मौका मिला होता तो मैं 400 बनाता.” यूनिवर्स बॉस ने आगे कहा, “ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते. जब आपको ऐसा मौका मिले तो उसे पूरा इस्तेमाल करना चाहिए. आप 367 पर हैं आप तो खुद ब खुद रिकॉर्ड के लिए चांस लेंगे. अगर आप लीजेंड बनना चाहते हैं तो. आप कैसे लीजेंड बनेंगे? रिकॉर्ड्स बनने के साथ ही लीजेंड्स बनते हैं.
मुल्डर की ये पारी दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी. 297 गेंदों में तिहरा शतक पूरा कर उन्होंने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी बनाया, जबकि सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग (278 गेंद) के नाम है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ब्रायन लारा के नाम पर है, उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे. मुल्डर इसी रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे, लेकिन बस 34 रन दूर मुल्डर ने पारी घोषित कर दी.
घबरा गए मुल्डर- लारा
वहीं टेस्ट क्रिकेट में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले गेल ने आगे कहा, “शायद वह घबरा गया था. अगर आप लीजेंड बनना चाहते हैं तो आपको रिकॉर्ड बनाना पड़ेगा. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा मौका बार-बार नहीं आता. यह उनकी गलती है, शायद उन्होंने रन बनाने की कोशिश ही नहीं की. भले ही मुल्डर ने लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा, लेकिन उनकी 367* रन की पारी दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी टेस्ट पारी बन चुकी है और विदेश में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी भी.