LA Olympics 2028 How Cricket Teams will Qualify: क्रिकेट ने अपनी वैश्विक लोकप्रियता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक के लिए जगह बना ली है. 128 साल बाद क्रिकेट दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ में जगह बना पाया है. हालांकि, फाइनल टी20 मुकाबलों में केवल छह टीमें ही हिस्सा ले सकेंगी, जिनमें मेजबान अमेरिका (USA) शामिल है. यानी बाकी पांच स्थान अन्य टीमों के लिए उपलब्ध होंगे. तो अब इसमें टीमों का फैसला कैसे होगा? इस पर बड़ी खबर सामने आई है.
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्षेत्रीय रैंकिंग के आधार पर यह तय करेगी कि कौन सी टीमें ओलंपिक में खेलेंगी. इसका मतलब यह है कि एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका से टॉप रैंकिंग वाली एक-एक टीम सीधे क्वालिफाई करेगी. चूंकि यूएसए इसका मेजबान है, ऐसे में उसे डायरेक्ट टिकट मिलेगा. ऐसे में छठे स्थान के लिए फैसला कैसे होगा. आईसीसी की सिंगापुर में चल रही एजीएम से बड़ी सूचना आई है. रिपोर्ट के अनुसार छठी टीम के लिए एक क्वालिफायर टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा.
पाक, श्रीलंका, बांग्लादेश को खेलना होगा क्वालिफायर
भारत एशियाई क्षेत्र से रैंकिंग में टॉप पर है. ऐसे में उसका क्वालिफाई करना तय होगा. जबकि पाकिस्तान (8वें), श्रीलंका (7वें) और बांग्लादेश (10) काफी नीचे हैं. ऐसे में उन्हें इसके लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट खेलना होगा. पहले यह चिंता थी कि पहले से ही व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में क्वालिफायर और अन्य व्यवस्थाओं के लिए समय निकालना मुश्किल होगा. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, ICC केवल एक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट कराने पर सहमत हो गया है.
अन्य टीमें जिन पर पड़ेगा असर
एशिया, यूरोप और अफ्रीका से टीमें लगभग तय हैं, लेकिन ओशिनिया से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दो टीमें हैं, तो कीवी टीम को भी क्वालिफायर खेलना पड़ सकता है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज जो कई द्वीपों से मिलकर बना है और एक मान्यता प्राप्त देश नहीं है. इसलिए वह भी अपनी एक आंतरिक प्रतियोगिता आयोजित करेगा, जिससे तय किया जाएगा कि कौन सा देश क्वालिफायर खेलेगा. वहीं महिलाओं की ओलंपिक भागीदारी का फैसला टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, हालांकि अमेरिका की भागीदारी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
कहां होंगे क्रिकेट मुकाबले
क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी लगभग एक सदी के बाद हो रही है, और ये मुकाबले लॉस एंजेलिस से करीब 50 किमी दूर पोमोना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे. ये मुकाबले 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे और गोल्ड मेडल मैच 20 और 29 जुलाई को होंगे.
‘भारत के खिलाफ…’, आंद्रे रसेल ने जख्म पर छिड़का नमक, इस पारी को बताया करियर का बेस्ट मोमेंट