24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं साइन नहीं कर रहा’, ICC के इस नियम पर भड़के बेन स्टोक्स, उठाए सवाल और कर डाली बदलाव की मांग

Ben Stokes on Slow Over Rate Rule: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ICC के ओवर रेट जुर्माने पर नाराजगी जताते हुए नियमों की समीक्षा की मांग की है. भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड के दो WTC अंक काटे गए, जिससे कुल अंक 22 रह गए. स्टोक्स ने कहा कि वह फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे और अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से नियम बदलने चाहिए.

Ben Stokes on Slow Over Rate Rule: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा ओवर रेट को लेकर लगाए जा रहे जुर्मानों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस नियम की समीक्षा की मांग की है. स्टोक्स भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में ओवर रेट के चलते उनकी टीम से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दो अंक काटे जाने से नाखुश हैं. इंग्लैंड ने यह मैच जीत लिया था, लेकिन अंक कटने के कारण उनके कुल WTC अंक घटकर 22 रह गए. स्टोक्स ने चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह ओवर रेट से जुड़ी कागजी कार्रवाई पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं. स्टोक्स ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दुनिया भर की अलग-अलग परिस्थितियों को देखते हुए ओवर गति के मौजूदा नियमों की समीक्षा करनी चाहिए.

स्टोक्स ने मंगलवार को चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा हूं. ओवर गति ऐसी चीज नहीं है जिसकी मुझे चिंता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जानबूझकर गति धीमी कर रहा हूं. मैं इससे जुड़ी निराशा को समझता हूं लेकिन मुझे सच में लगता है कि इसके तरीके पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप एक ही नियम एशिया और दूसरी जगहों के लिए नहीं रख सकते हैं. एशिया में स्पिन गेंदबाज लगभग 70 प्रतिशत ओवर डालते है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में 70-80 प्रतिशत ओवर तेज गेंदबाज डालते हैं. यह तो सामान्य ज्ञान है कि स्पिनर को ओवर डालने में कम समय लगता है. ऐसे में आपको विभिन्न महाद्वीपों में ओवर रेट के समय को बदलने पर विचार करना चाहिए.’’

स्टोक्स का मानना है कि कई बार खेल की गति धीमी करने की जरूरत होती है और इसका असर ओवर रेट पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों से ओवर रेट में गिरावट आई है. मुझे आश्चर्य है कि क्या यह रन गति के बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है. गेंद अक्सर बाउंड्री के पार जा रही है. इसमें जाहिर तौर पर काफी ज्यादा समय लगेगा.’’

स्टोक्स ने कहा कि स्पिन गेंदबाज के चोटिल होने से भी ओवर रेट का मामला गड़बड़ा जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘बशीर (शोएब बशीर) को चोट लगी थी, जो एक स्पिनर हैं. इसलिए हम पांचवें दिन अपने स्पिनर का उतना उपयोग नहीं कर पाए जितना हम चाहते थे.  हमें पूरे दिन लगभग तेज गेंदबाजी करनी पड़ी. यह स्पष्ट है कि इससे ओवर रेट की गति कम होगी. खेल में ऐसे भी दौर होते हैं जहां आप हर चीज़ को धीमा करने की कोशिश करते हैं. कई बार यह रणनीतिक कारणों से होता है.’’

स्टोक्स ने आगे कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इतनी सारी चीजें हैं जो आपकी ओवर-रेट को प्रभावित करती हैं, कि यह इतना आसान नहीं हो सकता कि ‘यह समय है, आपको यह करना है’ क्योंकि आप क्रिकेट की गुणवत्ता को शीर्ष बनाए रखना चाहते हैं.’’

इन्हें भी पढ़ें:-

रवि शास्त्री ने चुने इंडियन क्रिकेट के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट प्लेयर, दिग्गजों की लिस्ट में इसको बताया नंबर वन

लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश ने रचा इतिहास, ढेर हुई पाकिस्तान को हराकर पहली बार जीती टी20 सीरीज

Video: एबी डिविलियर्स का जवाब नहीं! बाउंड्री से 1 इंच पहले फिसलते हुए पकड़ा स्पाइडरमैन कैच

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel