24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं होता तो शायद मुक्का…’, आकाश दीप-बेन डकेट सेंड ऑफ सीन पर रिकी पोंटिंग का रिएक्शन वायरल

Ricky Ponting on Akash Deep Send Off to Ben Duckett: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन आकाश दीप और बेन डकेट के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई. डकेट ने 38 गेंदों पर 43 रन ठोके, लेकिन जल्द ही आकाश दीप ने उन्हें आउट करते हुए कंधे पर हाथ रखकर सेंड-ऑफ दिया. इस नजारे पर डकेट तो शांत रहे, मगर कमेंट्री बॉक्स में बैठे रिकी पोंटिंग भड़क उठे.

Ricky Ponting on Akash Deep Send Off to Ben Duckett: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेन डकेट और आकाश दीप के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला. इंग्लैंड की पारी के दौरान डकेट ने आकाश दीप की गेंदों पर स्कूप शॉट लगाकर तेजी से रन बटोरे. बैजबॉल अंदाज में खेलते हुए उन्होंने 38 गेंदों पर 43 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. लेकिन इसके बाद कुछ ही गेंदों में आकाश दीप ने बेन डकेट का विकेट झटक दिया. इसके बाद उन्होंने डकेट के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें सेंड ऑफ करते नजर आए. डकेट इस मौके पर तो शांत थे, लेकिन कमेंट्री बॉक्स में बैठे रिकी पोंटिंग जरूर उग्र नजर आए. 

आकाश दीप और डकेट ने इस मैच में भी अपनी जुबानी जंग को सीरीज के पहले मैचों से आगे बढ़ाया. डकेट ने आकाश दीप के खिलाफ दो शानदार स्कूप शॉट लगाकर चौके बटोरे और मजाक में कहा कि दीप उन्हें आउट नहीं कर सकते. लेकिन जैसे लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में हुआ था, आकाश दीप ने अंततः उसे आउट कर दिया. डकेट ने एक और स्कूप शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को ग्लव्स से छुआ, जो सीधे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में चली गई. जैसे ही डकेट पवेलियन लौटने लगा, आकाश दीप ने उसका कंधा पकड़ा और मुस्कुराया.

डकेट ने कुछ कहा तो नहीं, लेकिन भीतर ही भीतर वह नाराज दिखे. लंच ब्रेक के दौरान यह मामला पोंटिंग के पास पहुंचा. स्काई स्पोर्ट्स प्रेजेंटर इयान वॉर्ड ने पोंटिंग से कहा, “मुझे कुछ ऐसे बल्लेबाज याद आ रहे हैं जो इस तरह की बात को बर्दाश्त नहीं करते और मैं खासकर आपकी ओर देख रहा हूं. यह तो पोंटिंग का राइट हुक होता, है ना?” पोंटिंग ने जवाब दिया, “शायद हां, शायद.”

पोंटिंग ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की ऐसी प्रतिक्रिया रोज देखने को नहीं मिलती और उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें डकेट और भी ज्यादा पसंद आने लगा है, क्योंकि उसने इसका कोई उग्र जवाब नहीं दिया. पोंटिंग ने आगे कहा, “हालांकि जब मैंने यह देखा, तो मुझे लगा कि ये दोनों शायद दोस्त होंगे या पहले कहीं साथ खेल चुके होंगे. मुझे ऐसा कुछ पसंद है, लेकिन यह हर रोज नहीं देखने को मिलता, शायद लोकल पार्क के मैच में, लेकिन ऐसे टेस्ट मैच में नहीं जो इतनी तीव्रता से खेला जा रहा हो. मुझे बेन डकेट का खेलने का अंदाज बहुत पसंद है. अब मुझे वह और भी अच्छा लगने लगा है, क्योंकि उसने इसका कोई पलटवार नहीं किया,” .

यह घटना इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छी नहीं लगी. इंग्लैंड के सहायक कोच और पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी मार्कस ट्रेस्कोथिक ने आकाश दीप की इस हरकत को ‘अजीब’ बताया और कहा कि वह काउंटी क्रिकेट में कई अच्छे खिलाड़ियों को जानते हैं जो इस पर भारतीय खिलाड़ी को कोहनी मारकर जवाब देते.

ये भी पढ़ें:-

शापित है केएल राहुल का विकेट! जिसने भी किया आउट, चोटिल होकर अगले मैच से हुआ बाहर

हैरी ब्रुक बने ऋषभ पंत तो खिलखिला पड़ीं लड़कियां, क्रीज पर मचाई ऐसी कूद-फांद, देखें वीडियो

क्या एशिया कप में खेलेंगे बुमराह? जस्सी को लेकर गंभीर-अगरकर की बढ़ी परेशानी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel