24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं टीम इंडिया का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा’, जब विराट ने टीचर से किया था वादा

Virat Kohli: क्रिकेट भारत में एक जुनून है, और विराट कोहली ने इस जुनून को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया. बचपन से ही वे अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से भीड़ से अलग दिखे और मैदान पर जीत को ही एकमात्र लक्ष्य माना. "मैं अगला सचिन बनूंगा" उनका सपना नहीं, बल्कि आज की ऐतिहासिक हकीकत है.

I will be the next Sachin Tendulkar Virat Kohli Promise to his teacher: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, भारत में यह एक जुनून है और इस जुनून को अपने जीवन में पूरी तरह आत्मसात करने वाले खिलाड़ी का नाम है विराट कोहली. बचपन से ही विराट के भीतर खेल के प्रति एक अलग ही दीवानगी और समर्पण देखने को मिला. स्कूल हो या क्रिकेट का मैदान, विराट हमेशा अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से सबसे अलग नजर आए. विराट खेल के मैदान पर केवल आक्रामकता दिखाते नहीं बल्कि उसके लिए वे पूरा प्रयास भी करते हैं, जीतना ही उनके लिए एकमात्र लक्ष्य नजर आता है. “मैं इंडियन टीम का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा” यह कोई सामान्य सपना नहीं था, बल्कि एक बच्चे की वो दृढ़ प्रतिज्ञा थी जो आज एक ऐतिहासिक सच्चाई बन चुकी है. 

दरअसल विराट सचिन तेंदुलकर को अपना सर्वोच्च आदर्श मानते हैं और बचपन में ही उन्होंने ठान लिया था, कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला सचिन बनना है. विराट कोहली की बचपन की टीचर विभा सचदेव ने क्रिकेट दिग्गज के बारे में खुलासा किया. हाल ही में क्रिकेडियम को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे कोहली ने विशाल भारती पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार में पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट अभ्यास को संतुलित रखा और अपनी पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

विभा सचदेव ने कहा, “उसकी आंखें बेहद अभिव्यक्तिपूर्ण थीं. विराट स्कूल की हर गतिविधि में सक्रिय भागीदारी करता था. वह सभी इंटरहाउस गतिविधियों में उत्साहित और उत्साही भागीदार था. ‘मैम, मैं इंडियन टीम का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा’ ये वह अक्सर कहता था. उस समय उसकी लगन और आत्मविश्वास देखकर हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी.” उन्होंने आगे बताया, “विराट हमेशा अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाता था. वह औसत से बेहतर प्रदर्शन करता था, और जब कभी अंक कम आते, तो वो क्रिकेट प्रैक्टिस के कारण होते. वह अक्सर कहता, ‘मैं प्रैक्टिस से लौटकर देर रात परीक्षा की तैयारी करता हूं.’ उसने खेल और पढ़ाई दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत की, और स्कूल के शिक्षकों ने उसकी इस चुनौती को समझा और उसे अतिरिक्त मार्गदर्शन देकर सहयोग किया.”

आज विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. उनके सफर की शुरुआत पढ़ाई और प्रैक्टिस के बीच संतुलन बनाते हुए हुई और आज वह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. उनके भीतर का जोश, क्रिकेट के प्रति जज्बा और खुद को हर दिन बेहतर करने की भूख ही उन्हें महान बनाती है. अपने करियर में कोहली ने भारत के लिए कई आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं. इतना ही नहीं विराट ने अपने आदर्श से बनने की राह में सब कुछ किया और उनके सबसे रिकॉर्ड; वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

कोहली आज भी सभी फॉर्मेट्स में क्रिकेट में दबदबा बनाए हुए हैं. 36 साल की उम्र में विराट कोहली खुद को क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में स्थापित कर चुके हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय, वनडे और कुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. वह वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड रखते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. हाल ही में उन्होंने भारत को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई और इस समय आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

आईपीएल 2025 में विराट अपनी फॉर्म और शानदार बल्लेबाजी की वजह से टॉप के बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह 11 मैचों में 505 रनों के साथ ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं. उनके साथ ही टीम आरसीबी भी टॉप पर है. आरसीबी 8 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है. आरसीबी का अगला मुकाबला 9 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ होगा. 

55 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल, प्लेऑफ की रेस; 3 टीम टॉप पर 3 हुईं आउट, चौथे की 4 दावेदार

रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का कप्तान बनना चाहता था ये खिलाड़ी, BCCI ने ठुकराई मांग

28 गेंद पर शतक जड़ने वाला घातक बल्लेबाज CSK में हुआ शामिल, T20 का है मास्टर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel