23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC ने अब T20I के नियम में किया बदलाव, नई व्यवस्था से असमानता होगी समाप्त

ICC New Rule for T20I Cricket: टेस्ट क्रिकेट के नियमों में बदलाव के बाद आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले ओवर की गणना में बदलाव किया है. अब ओवर कटने की स्थिति में पावरप्ले की अवधि नजदीकी ओवर के बजाय नजदीकी गेंदों के आधार पर तय होगी. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने सभी सदस्यों को इस बारे में सूचित किया है.

ICC New Rule for T20I Cricket: टेस्ट क्रिकेट के नियमों में बदलाव के बाद आईसीसी (ICC) ने हाल ही में पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए कुछ नए नियमों को मंजूरी दी है. इनमें सबसे अहम बदलाव टी20 इंटरनेशनल (T20I) में पावरप्ले नियमों को लेकर किया गया है. अब यदि किसी मैच में ओवर घटा दिए जाते हैं, तो पावरप्ले की अवधि को नजदीकी ओवर के बजाय नजदीकी गेंद के आधार पर तय किया जाएगा. अभी तक 20 ओवर की पारी में पहले छह ओवर पावरप्ले के लिए तय होते हैं. लेकिन जब मैच छोटा हो जाता है, तो पहले पावरप्ले की अवधि को नजदीकी पूरे ओवर की संख्या के आधार पर तय किया जाता था, जिससे असमानता पैदा हो सकती थी.

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, नई व्यवस्था के मुताबिक, यदि पारी आठ ओवर की कर दी जाती है, तो अब पावरप्ले 2.2 ओवर (यानी 14 गेंद) तक चलेगा, जिसमें 30-यार्ड सर्कल के बाहर सिर्फ दो फील्डर रहेंगे. इसी तरह, नौ ओवर की पारी में पावरप्ले 2.4 ओवर (16 गेंद) का होगा. यह नई व्यवस्था पावरप्ले को पारी के लगभग 30% तक सीमित रखने में मदद करेगी.

आईसीसी ने अपने सदस्यों को बताया, “यह नियम इंग्लैंड की T20 ब्लास्ट लीग में कई वर्षों से उपयोग में है, जहां ओवर के बीच में पावरप्ले समाप्त होने से खिलाड़ियों या अंपायरों को कोई परेशानी नहीं होती.” आईसीसी ने आगे कहा, “अब इसे आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति ने भविष्य के लिए पसंदीदा विकल्प के तौर पर स्वीकार कर लिया है. उदाहरण के तौर पर, आठ ओवर की पारी में अंपायर तीसरे ओवर की दूसरी गेंद के बाद संकेत देंगे कि पावरप्ले समाप्त हो गया है, जिसके बाद अतिरिक्त तीन फील्डर सर्कल से बाहर जा सकेंगे.”

ओवर के हिसाब से कब समाप्त होगा पावरप्ले

पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों (Men’s T20Is) में पावरप्ले ओवर की नई गणना में जब किसी टी20 मैच में ओवर कम कर दिए जाते हैं, तो अब इस तरह पावरप्ले ओवर को नजदीकी गेंद के आधार पर तय किया जाएगा, न कि पूरे ओवर के हिसाब से. तालिका दी गई है जिसमें कुल ओवर और उसके अनुसार पावरप्ले ओवर दिखाए गए हैं-

कुल ओवर (Total Overs in Innings)पावरप्ले ओवर (Powerplay Overs)
5 ओवर1.3 ओवर (8 गेंदें)
6 ओवर1.5 ओवर (9 गेंदें)
7 ओवर2.1 ओवर (13 गेंदें)
8 ओवर2.2 ओवर (14 गेंदें)
9 ओवर2.4 ओवर (16 गेंदें)
10 ओवर3.0 ओवर (18 गेंदें)
11 ओवर3.2 ओवर (20 गेंदें)
12 ओवर3.4 ओवर (22 गेंदें)
13 ओवर3.5 ओवर (23 गेंदें)
14 ओवर4.1 ओवर (25 गेंदें)
15 ओवर4.3 ओवर (27 गेंदें)
16 ओवर4.5 ओवर (29 गेंदें)
17 ओवर5.1 ओवर (31 गेंदें)
18 ओवर5.2 ओवर (32 गेंदें)
19 ओवर5.4 ओवर (34 गेंदें)

टेस्ट क्रिकेट के नियमों में भी हुआ बदलाव

इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक की शुरुआत (जिससे ओवर रेट को नियंत्रित किया जा सके), कैच की वैधता की समीक्षा करते समय नो-बॉल की जांच, और घरेलू फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में पूर्णकालिक प्लेइंग रिप्लेसमेंट जैसे अन्य नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. इनमें से कुछ नियम पहले ही 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में लागू हो चुके हैं, जबकि सीमित ओवरों (व्हाइट बॉल) के लिए संबंधित बदलाव 2 जुलाई से प्रभावी होंगे.

विराट-रोहित के मैच वाले सारे टिकट बिके, IND vs AUS सीरीज के चार महीने पहले ही फैंस ने थोक में बटोरे  

पहला टेस्ट हार गया भारत, लेकिन खुश हैं दिग्गज क्रिकेटर्स, इसको बताया टीम का सकारात्मक पहलू

ईशान किशन अकेले नहीं, 5 मौके जब एक-साथ खेले भारत-पाक खिलाड़ी, जहीर, कुंबले और पुजारा जैसे दिग्गज शामिल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel