23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC रैंकिंग मेंं बड़ा फेरबदल, गिल की ऊंची छलांग, एक झटके में टॉप-10 में हुए शामिल

ICC Men’s Test Rankings Gill Climbs: ICC ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के अनुसार टेस्ट में बल्लेबाजी में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक बार फिर से पहले पायदान पर आ गए हैं. ब्रूक के इस वक्त 866 रेटिंग अंक हैं.

ICC Men’s Test Rankings Gill Climbs: ICC ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के अनुसार टेस्ट में बल्लेबाजी में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक बार फिर से पहले पायदान पर आ गए हैं. ब्रूक के इस वक्त 866 रेटिंग अंक हैं. उनके अलावा लगातार शानदार प्रदर्शन करने की वजह से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है. गिल अब 15 पायदान की छलांग लगाकर 6 स्थान पर आ गए हैं. 

हैरी ब्रूक को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का फायदा मिला है. ब्रूक ने दूसरे टेस्ट मैच में 158 रन की पारी खेली थी. एजबेस्टन में ब्रूक की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड के ही जो रुट अब नीचे खिसक गए हैं और दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस वक्त रुट के 868 अंक हैं.

Harry Brook
Icc रैंकिंग मेंं बड़ा फेरबदल, गिल की ऊंची छलांग, एक झटके में टॉप-10 में हुए शामिल 3

ICC Test Ranking: टॉप 10 में शामिल हुए गिल

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉप 10 में पहली बार एंट्री ली है. इसके साथ ही गिल टेस्ट मैच की बैटिंग रैंकिंग में अपने करियर के बेस्ट पायदान पर पहुंच गए है. इस वक्त गिल 807 रेटिंग अंक के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. कप्तान गिल को यह फायदा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर मिला है, जिसमें उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 267 रन की पारी खेली और दूसरी पारी में भी गिल ने शतक(161) लगाया. 

टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 में कौन-कौन शामिल?

ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में पहले पायदान पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 886 अंक के साथ है. वहीं दूसरा स्थान जो रुट का है जो 868 अंक पर हैं. रुट को ताजा रैंकिंग में नुकासन हुआ है और वह पहले पायदान से गिरकर दूसरे पायदान पर आ गए हैं. इसके बाद नंबर आता है न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन का जो अपने पायदान पर कायम है. विलियमसन के 867 रेटिंग अंक हैं. अब चौथे पायदान पर भारत के युवा ओपनर और धमाकेदार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल है जो 858 अंकों के साथ इस पायदान पर कायम हैं. टॉप 5 के अंतिम खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ जो 813 रेटिंग प्लाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर हैं.

ये भी पढेआईपीएल में फेल, इंग्लैंड में पास, फिल साल्ट के बल्ले को ACU से मिली मंजूरी

ये भी पढेकिस खिलाड़ी के पिता ने बनवाया लॉर्ड्स का मैदान, जानें आज कौन है मालिक?

ये भी पढेफैब 4 में विराट कोहली की जगह लेने वाला आ गया, मार्क रामप्रकाश ने बताया उसका नाम

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel