ICC Men’s Test Rankings Gill Climbs: ICC ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग के अनुसार टेस्ट में बल्लेबाजी में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक बार फिर से पहले पायदान पर आ गए हैं. ब्रूक के इस वक्त 866 रेटिंग अंक हैं. उनके अलावा लगातार शानदार प्रदर्शन करने की वजह से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है. गिल अब 15 पायदान की छलांग लगाकर 6 स्थान पर आ गए हैं.
हैरी ब्रूक को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का फायदा मिला है. ब्रूक ने दूसरे टेस्ट मैच में 158 रन की पारी खेली थी. एजबेस्टन में ब्रूक की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड के ही जो रुट अब नीचे खिसक गए हैं और दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस वक्त रुट के 868 अंक हैं.

ICC Test Ranking: टॉप 10 में शामिल हुए गिल
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉप 10 में पहली बार एंट्री ली है. इसके साथ ही गिल टेस्ट मैच की बैटिंग रैंकिंग में अपने करियर के बेस्ट पायदान पर पहुंच गए है. इस वक्त गिल 807 रेटिंग अंक के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. कप्तान गिल को यह फायदा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने पर मिला है, जिसमें उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 267 रन की पारी खेली और दूसरी पारी में भी गिल ने शतक(161) लगाया.
टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 में कौन-कौन शामिल?
ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में पहले पायदान पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 886 अंक के साथ है. वहीं दूसरा स्थान जो रुट का है जो 868 अंक पर हैं. रुट को ताजा रैंकिंग में नुकासन हुआ है और वह पहले पायदान से गिरकर दूसरे पायदान पर आ गए हैं. इसके बाद नंबर आता है न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन का जो अपने पायदान पर कायम है. विलियमसन के 867 रेटिंग अंक हैं. अब चौथे पायदान पर भारत के युवा ओपनर और धमाकेदार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल है जो 858 अंकों के साथ इस पायदान पर कायम हैं. टॉप 5 के अंतिम खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ जो 813 रेटिंग प्लाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर हैं.
ये भी पढे– आईपीएल में फेल, इंग्लैंड में पास, फिल साल्ट के बल्ले को ACU से मिली मंजूरी
ये भी पढे– किस खिलाड़ी के पिता ने बनवाया लॉर्ड्स का मैदान, जानें आज कौन है मालिक?
ये भी पढे– फैब 4 में विराट कोहली की जगह लेने वाला आ गया, मार्क रामप्रकाश ने बताया उसका नाम