24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब बाउंड्री के बाहर हवा में उड़कर लिया गया कैच होगा गैरकानूनी, आईसीसी का नया नियम

ICC New Rules: क्रिकेट के नियमों को बनाने वाले और उनका संरक्षण करने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने बन्नी हॉप कैच को गैरकानूनी बताया है. ये वैसे कैच हैं, जिसे फील्डर बाउंड्री के बाहर हवा में गोते लगाते हुए और बार-बार अपने हाथों से गेंद को ऊपर उछालकर लेता है. जल्द ही यह नियम आईसीसी अपनाएगा और इसे लागू कर देगा.

ICC New Rules: क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने ‘बन्नी हॉप’ यानि सीमा रेखा के बाहर कई बार हवा में उछलकर कैच करने को गैरकानूनी माना है तथा इस संदर्भ में नए नियम इसी महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के खेल की परिस्थितियों से जुड़ी शर्तों और अगले साल अक्टूबर से एमसीसी के नियमों में शामिल कर लिया जाएगा. इस नए नियम के लागू होने के बाद बीबीएल 2023 के दौरान माइकल नेसर और 2020 में मैट रेनशॉ की मदद से टॉम बैंटन द्वारा लिए गए शानदार कैच वैध नहीं माने जाएंगे. Now catching a ball while flying outside the boundary will be illegal Now catching a ball while flying outside the boundary will be illegal

आईसीसी ने सभी सदस्य बोर्ड को लिखी चिट्ठी

आईसीसी ने इस संदर्भ में अपने सदस्य बोर्ड को एक नोट भेजा है जिसने कहा गया है कि वर्तमान नियमों के अनुसार कुछ शानदार कैच देखने को मिले लेकिन इस नियम के कारण कुछ असामान्य देखने वाले कैच भी वैध मान लिए गए जो अधिकतर क्रिकेट प्रेमियों को भी अनुचित लगे. एमसीसी ने नेसर द्वारा लिए गए कैच का जिक्र करते हुए कहा कि फील्डर ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करने से पहले ‘बन्नी हॉप’ किया. नियमों के अनुसार हालांकि यह तब सही था लेकिन ऐसा लग रहा था कि फील्डर सचमुच में सीमा रेखा से कई बार बाहर निकल गया था.

आईसीसी को करनी पड़ी नियमों की समीक्षा

इन दोनों घटनाओं ने नई बहस को जन्म दिया जिसके बाद आईसीसी और एमसीसी को अपने नियम 19.5.2 की समीक्षा करनी पड़ी. एमसीसी ने अब स्पष्ट किया है कि सीमा रेखा के पार से छलांग लगाने के बाद गेंद के साथ दूसरी बार संपर्क बनाने के लिए किसी भी क्षेत्ररक्षक को सीमा रेखा के अंदर मैदान पर आना होगा अन्यथा उसे बाउंड्री मान लिया जाएगा. नोट में कहा गया है, ‘एमसीसी ने इसे एक नया शब्द ‘बन्नी हॉप’ दिया है जिसे अब गैरकानूनी माना जाएगा लेकिन इस तरह के कैच, जिनमें क्षेत्ररक्षक गेंद को सीमा रेखा के अंदर फेंकने के बाद बाहर कदम रखता है और फिर सीमा रेखा के अंदर जाकर उसे कैच करता है तो इस तरह के कैच को वैध माना जाएगा.’

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लागू रहेगा नया नियम

नये नियम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत में ही लागू हो जाएंगे जिसका पहला मैच 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेला जाएगा. नियमों में बदलाव आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2026 से लागू होगा. कई घरेलू टी20 टूर्नामेंट में आमतौर पर ऐसे कैच देखने को मिलते हैं, जिसमें फील्डर बाउंड्री से बाहर जा रही गेंद को हवा में ही लपक लेते हैं. इससे एक अलग रोमांच भी पैदा होता है, लेकिन इस नियम के लागू हो जाने से अब ये कैच मान्य नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: करुण नायर को मिला ‘दुर्लभ’ मौका, टीम इंडिया में वापसी पर भावुक हुआ खिलाड़ी

IND vs ENG: बुमराह को लेकर गंभीर और शुभमन गिल को मिली चेतावनी, अश्विन ने कुछ याद दिलाया

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel