ICC Rankings: आईसीसी ने टी20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. बुधवार यानी 30 जुलाई को जारी हुई पुरूष टी 20I रैंकिंग में भारत के युवा और ताबड़तोड रन बनाने वाले बैटर अभिषक शर्मा को पहला स्थान मिल गया है. अभिषेक ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंचे हैं. धाकड़ बैटर हेड के 814 अंक हैं वहीं अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. हेड को वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहना महंगा पड गया. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच सितंबर 2024 में खेला था.
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी पिछले काफी समय से कोई मैच नहीं खेला है, बावजूद इसके उन्हें फायदा हुआ है. अभिषेक ने अपना पिछला टी20 मैच इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने 2024 में भारत के लिए डब्यू किया और तब से अभी तक 17 टी 20I मैचों में 33.43 के औसत से 535 रन बना चुके हैं. अभी तक अभिषेक के करियर में 2-2 शतक और अर्धशतक हैं.
ICC Rankings: अभिषेक की खास क्लब में एंट्री
टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने के साथ ही युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक खास क्लब में एंट्री कर ली है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट टी20 में पहले स्थान पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं अभिषेक. इससे पहले भारत से सिर्फ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ही यह कारनामा कर पाए थे. ट्रेविस हैड से पहले सूर्यकुमार यादव ही नंबर 1 टी 20 बैटर थे. इसके अलावा भारत की ओर से सबसे पहले टी 20 में पहला स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली बने. उन्होंने 2014 से 2017 के बीच सबसे अधिक समय तक नंबर वन की पोजीशन अपने पास रखी थी.
ये भी पढे…
IND vs ENG: टूटेगा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड! यह भारतीय खिलाड़ी इतिहास रचने के बेहद करीब
IND vs ENG: भारत की आधी जनता नहीं जानती जडेजा के इस रिकॉर्ड को, बनेंगे दुनिया के चौथे खिलाड़ी