ICC Rankings In Test Joe Root Became Top Batter: 16 जुलाई को ICC ने टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में कई बल्लेबाजों को बड़ा फायदा मिला है, वहीं कुछ खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के चलते अपनी रैंकिंग में नुकसान का भी सामना करना पड़ा है. भारत और इंग्लैंड की बीच हुए रोमांचक मुकाबले का भी इस रैंकिंग पर बड़ा असर देखने को मिला.
सिर्फ नंबर 1 की कुर्सी ही नहीं बदली, बल्कि पूरी टॉप 10 की लिस्ट में उलटफेर हो गया है. सबसे बड़ा नाम एक बार फिर इंग्लैंड के जो रूट बनकर उभरे हैं, जिन्होंने शानदार वापसी करते हुए टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज का ताज दोबारा हासिल कर लिया है.कई खिलाड़ी बिना खेले रैंकिंग में ऊपर पहुंच गए हैं, तो कुछ को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
रूट फिर बने टेस्ट के सरताज
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फिर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज का तमगा हासिल कर लिया है. पिछले सप्ताह उन्होंने यह स्थान गंवाया था, लेकिन लॉर्ड्स में शानदार शतक जमाकर उन्होंने जोरदार वापसी की है. इस प्रदर्शन के बाद उनकी रेटिंग बढ़कर 888 हो गई है, जिससे वे शीर्ष पर पहुंच गए हैं. रूट का अनुभव और क्लास एक बार फिर दुनिया के सामने साबित हो गया.
विलियमसन दूसरे पायदान पर
टेस्ट से दूर चल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को इस बार भी फायदा हुआ है. उन्होंने कोई ताज़ा मैच नहीं खेला, फिर भी उनकी रेटिंग 867 हो गई है, और वे तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. यह उनके स्थायित्व और पुराने प्रदर्शन की ताकत को दर्शाता है, जिसने उन्हें टॉप रैंकिंग में बनाए रखा है.
हैरी ब्रूक की तेज गिरावट
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक, जिन्होंने पिछले सप्ताह ही नंबर एक की रैंकिंग हासिल की थी, उन्हें इस बार तगड़ा झटका लगा है. वे दो स्थान नीचे तीसरे नंबर पर आ गए हैं और उनकी रेटिंग अब 862 रह गई है. यह इंग्लिश बल्लेबाज लगातार चर्चा में रहा है, लेकिन हालिया फॉर्म में थोड़ी गिरावट ने उसे रैंकिंग में पीछे कर दिया.
स्टीव स्मिथ को फायदा, जायसवाल को नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इस बार एक स्थान का फायदा मिला है और वे 816 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं भारत के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे पांचवें नंबर पर आ गए हैं. जायसवाल की रेटिंग फिलहाल 801 है. हालांकि ये उनके लिए चिंता की बात नहीं होनी चाहिए, क्योंकि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
कामेंदु मेंडिस की छलांग, पंत और गिल को बड़ा झटका
श्रीलंका के बल्लेबाज कामेंदु मेंडिस ने इस बार रैंकिंग में बड़ा उछाल दिखाया है. उन्हें दो स्थानों का फायदा हुआ है और वे 781 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के ऋषभ पंत, जो चोट से वापसी की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे नंबर 8 पर आ गए हैं, उनकी रेटिंग 779 है.
सबसे बड़ा नुकसान इस बार भारत के ही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को हुआ है. उन्हें सीधे तीन स्थानों का नुकसान झेलना पड़ा है और वे 765 रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर खिसक गए हैं. यह उनके लिए एक संकेत हो सकता है कि उन्हें अपनी फॉर्म पर दोबारा ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है.
टॉप 10 में जेमी स्मिथ की स्थिरता
इस बार की रैंकिंग में इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है. वे 752 रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर जमे हुए हैं. यह उनके लिए एक स्थायित्व का संकेत है, हालांकि अगर वे शीर्ष 5 की ओर बढ़ना चाहते हैं, तो उन्हें और बड़े स्कोर की जरूरत होगी.
ये भी पढे…
ICC RANKINGS: इस भारतीय ऑलराउंडर ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, जडेजा टॉप पर कायम
इस दिग्गज खिलाड़ी के बेटे को सभी फेंचाइजी ने नकारा, क्या खत्म हो रहा है क्रिकेट करियर?
Video: टीम इंडिया से मिलने पहुंचे ‘थॉर वाले हेमडाल’, बोले- गार्डन में था तो मिलने चला आया