27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC RANKINGS: इस भारतीय ऑलराउंडर ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, जडेजा टॉप पर कायम

ICC Rankings In Test Nitish Reddy Jumps to 62 Position Jadeja On Top: ICC ने 16 जुलाई को टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इस आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को नुकसान हुआ, वहीं कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार परिणाम भी मिला. ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने लंबी छलांग लगाई है. इसके अलावा जडेजा फिर पहले पायदान पर बरकरार हैं.

ICC Rankings In Test Nitish Reddy Jumps to 62 Position Jadeja On Top: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज को तीन मुकाबले हो चुके हैं. लॉर्ड्स के इस शानदार मैच के बाद ICC ने 16 जुलाई को टेस्ट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इस आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को नुकसान हुआ, वहीं कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार परिणाम भी मिला. कई खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर लंबी छलांग लगाने में कामयाब हुए हैं. 

इसी में एक नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी का है, जो लॉर्ड्स टेस्ट में बल्ले से तो कोई खास योगदान देने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन गेंदबाजी में जरूर उन्होंने अहम समय पर विकेट निकालकर अपनी उपयोगिता को साबित किया था.

नीतीश कुमार रेड्डी ने लगाई लंबी छलांग

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने मैच में 43 रन बनाए और तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला, जहां उन्होंने 65 रेटिंग प्वाइंट के साथ 62वें स्थान पर छलांग लगाई है. यह किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

जडेजा का जलवा बरकरार

दूसरी ओर, भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपनी निरंतरता से एक बार फिर नंबर-1 के पायदान पर जमे हुए हैं. इंग्लैंड दौरे पर अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में जडेजा ने चार अर्धशतक जड़कर यह दिखा दिया कि वह सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए कितने अहम हैं. गेंदबाजी में हालांकि उनका प्रदर्शन थोड़ा फीका रहा है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने उनकी रैंकिंग को मजबूत बनाए रखा है. जडेजा इस समय 409 रेटिंग प्वाइंट के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हैं.

ब्रायडन कार्स भी चमके

इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स ने भी अपनी रैंकिंग में जोरदार सुधार किया है. उन्होंने टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 14 स्थानों की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 26वां स्थान हासिल किया है. इससे यह साफ है कि आगामी सीरीज में यह खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

ये भी पढे…

इस दिग्गज खिलाड़ी के बेटे को सभी फेंचाइजी ने नकारा, क्या खत्म हो रहा है क्रिकेट करियर?

IND vs ENG: भारतीय कप्तान शुभमन गिल की पारी पर इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल, कहा न टेक्नीक, न कूलनेस 

IND vs ENG: लॉर्ड्स की हार के बाद टीम इंडिया पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले, इस खिलाड़ी को दी नसीहत

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel