24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC RANKINGS: टेस्ट में फिर बड़ा फेरबदल, जायसवाल को भारी नुकसान, पंत ने लगाई छलांग तो जडेजा की बादशाहत कायम

ICC Rankings: आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. इंग्लैंड के जो रूट 904 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं, जबकि भारत के यशस्वी जायसवाल को तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वे अब आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं ऋषभ पंत ने एक स्थान की छलांग लगाकर सातवां स्थान हासिल किया है. शुभमन गिल की स्थिति स्थिर बनी हुई है, जबकि इंग्लैंड के बेन डकेट ने पहली बार टॉप 10 में एंट्री की हुई है.

ICC Rankings: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले आईसीसी ने अपडेटेड टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. हर बार की तरह इस बार भी रैंकिंग में कई उलटफेर और बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जहां इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम रखते हुए टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज की कुर्सी संभाली है, वहीं भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस बार तीन स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है. दूसरी ओर ऋषभ पंत ने चोट के बाद वापसी करते हुए टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाई है, जो उनके फॉर्म में लौटने का संकेत दे रहा है.

रैंकिंग की यह नई सूची कई मायनों में दिलचस्प है. जहां पुराने अनुभवी खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा है, वहीं कुछ नए खिलाड़ियों ने भी शीर्ष 10 में अपनी जगह बना ली है. इंग्लैंड के बेन डकेट को भी इस बार बड़ी छलांग मिली है, जिससे उन्होंने पहली बार टॉप 10 में जगह बनाकर सबको चौंका दिया है. आइए एक नजर डालते हैं इस नई रैंकिंग में टॉप बल्लेबाजों की स्थिति पर.

ICC Rankings: जो रूट फिर से नंबर 1

आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग के अनुसार, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 904 अंकों के साथ टॉप पोजीशन बरकरार रखी है. उनके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं, जिनकी रेटिंग 867 है. तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं, जो 834 अंकों के साथ मजबूती से अपनी जगह बनाए हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 816 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. हालाँकि उनका फॉर्म उतना मजबूत नहीं रहा है जितना पहले था, लेकिन वे अब भी शीर्ष 5 में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा, जिन्होंने हाल ही में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, फिर भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 790 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं. यह बताता है कि स्थिर प्रदर्शन का मूल्य रैंकिंग में किस तरह बना रहता है.

जायसवाल को झटका, पंत की वापसी

भारत की ओर से इस बार मिश्रित प्रदर्शन देखने को मिला है. सबसे बड़ा झटका यशस्वी जायसवाल को लगा है, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इस बार तीन स्थान गिरकर सीधे आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग अब 769 रह गई है, जो पिछले प्रदर्शन के मुकाबले कम है.

हालांकि, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह रैंकिंग राहत लेकर आई है. चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले पंत ने एक स्थान की छलांग लगाकर अब 776 अंकों के साथ सातवें नंबर पर कब्जा जमा लिया है. इससे यह संकेत मिलता है कि वे एक बार फिर अपनी लय में लौट रहे हैं और भारतीय टीम के लिए बड़े योगदान देने को तैयार हैं.

Rishabh Pant Record
Icc rankings: टेस्ट में फिर बड़ा फेरबदल, जायसवाल को भारी नुकसान, पंत ने लगाई छलांग तो जडेजा की बादशाहत कायम 4

शुभमन गिल, जो इस समय टीम इंडिया के कप्तान हैं, इस बार ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए. वे 754 अंकों के साथ नौवें स्थान पर बने हुए हैं, जो कि स्थिरता को दर्शाता है लेकिन उनसे उम्मीदें इससे कहीं ज्यादा हैं.

इस बीच इंग्लैंड के बेन डकेट ने चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्थान की छलांग लगाई और अब वे 743 अंकों के साथ टॉप 10 में दसवें स्थान पर आ पहुंचे हैं. उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि पहली बार वे इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हुए हैं.

ऑलरांउडर जडेजा की बादशाहत कायम 

Ravindra Jadeja Broke Zaheer Khan Record.
Icc rankings: टेस्ट में फिर बड़ा फेरबदल, जायसवाल को भारी नुकसान, पंत ने लगाई छलांग तो जडेजा की बादशाहत कायम 5

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक हरफनमौला के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. आईसीसी टेस्ट क्रिकेटरों की ताजा रैंकिंग में जडेजा के पास 117 रेटिंग अंकों की बढत हो गई है जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दूसरे स्थान पर हैं. जडेजा ने 107 रन की नाबाद पारी और चार विकेट लेकर हरफनमौलाओं की रैंकिंग में बढत बना ली है. उन्होंने 13 रेटिंग अंक हासिल किये है और कुल 422 अंक के साथ वह बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 अंक आगे हैं. 

इसके साथ ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में जडेजा पांच पायदान चढकर 29वें और गेंदबाजों में एक पायदान चढकर 14वें स्थान पर हैं. वॉशिंगटन सुंदर आठ पायदान चढकर 65वें स्थान पर हैं जिन्होंने जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिये 203 रन की साझेदारी करके मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराया था.

ये भी पढे…

ओवल में लगेगा रिकॉर्ड का अंबार! IND vs ENG टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं कई कीर्तिमान, अब तक ठोके 4 शतक

IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स बाहर, यह खिलाड़ी संभालेगा इंग्लिश टीम की कमान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel