24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनकशन के नियमों में ICC ने किया बड़ा बदलाव, सिर में चोट लगने पर अब करना होगा ये काम

ICC Rules Change: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कनकशन (सिर पर चोट) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. कनकशन के बाद उनके जगह पर आने वाले खिलाड़ी का नाम पहले से ही बताना होगा. जो खिलाड़ी कनकशन का शिकार होगा, उसे कम से कम 7 दिनों तक खेल से बाहर रहना होगा. ऐसा खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए किया गया है. आईसीसी ने और भी कई नियमों में बड़ा बदलाव किया है.

ICC Rules Change: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को सभी प्रारूपों में खेलने के लिए नये नियमों की घोषणा की जिसमें ‘कनकशन’ से चोटिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम सात दिन का ‘स्टैंड डाउन’ समय, सीमित ओवरों के क्रिकेट में वाइड गेंद के नए नियम का ट्रायल और बाउंड्री पर कैच के संबंध में बदलाव शामिल हैं. क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि टेस्ट के लिए नए नियम 2025-2027 डब्ल्यूटीसी चक्र से लागू होंगे जिसकी शुरुआत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में पहले टेस्ट के साथ हुई थी. इन दोनों देशों के बीच आगामी सीमित ओवरों की सीरीज वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए नए खेलने के नियमों की शुरुआत करेगी. ICC rules change new rules of concussion have to do this in case of head injury

कनकशन में 7 दिनों का स्टैंड डाउन

श्रीलंका और बांग्लादेश दो जुलाई से तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेंगे जिसके बाद 10 जुलाई से तीन मैचों की टी20 आई सीरीज शुरू होगी. ‘कनकशन’ (सिर पर चोट) प्रोटोकॉल के संदर्भ में आईसीसी ने कहा कि इसमें दो बदलाव किए गए हैं. पहला तो टीमों को अब हर मैच के लिए ‘कनकशन’ स्थानापन्न खिलाड़ी को नामांकित करना होगा. आईसीसी ने साथ ही घोषणा की कि किसी भी खिलाड़ी को ‘कनकशन’ होने की स्थिति में न्यूनतम सात दिन तक खेल से बाहर (स्टैंड डाउन) रहना होगा. आईसीसी ने कहा, ‘मैच के दौरान कनकशन होने की स्थिति में खिलाड़ी को खेलने के लिए वापस आने से पहले कम से कम सात दिन की न्यूनतम ‘स्टैंड डाउन’ अवधि का पालन करना होगा. यह बदलाव आईसीसी की चिकित्सा सलाहकार समिति की सिफारिश के बाद किया गया ताकि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई का ध्यान रखा जाए.’

अक्टूबर 2025 से शुरू होगा नये नियमों का ट्रायल

पूर्ण सदस्यों देशों द्वारा इन दोनों नए नियमों का ट्रायल अक्टूबर 2025 से शुरू होकर छह महीने तक किया जाएगा. इसमें वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए एक नया ‘वाइड-बॉल’ नियम भी शामिल है जिसे गेंदबाज की मदद के लिए लाया जा रहा है. आईसीसी ने कहा, ‘नये नियमों के ट्रायल के दौरान गेंद डालते समय बल्लेबाज के पैरों की स्थिति को अब वाइड गेंद के लिए रेफरेंस प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, भले ही बल्लेबाज बाद में ऑफ साइड की ओर मुड़ जाए.’ आईसीसी की क्रिकेट समिति के मीडिया प्रतिनिधि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने इस साल जनवरी में पीटीआई को बताया था कि क्रिकेट की संचालन संस्था वाइड गेंद पर गेंदबाजों को थोड़ी अधिक छूट देने के लिए काम कर रही है.’

प्लेइंग XI में आखिरी समय में हो सकता है बदलाव

आईसीसी ने कहा, ‘कोई भी लेग साइड वाली गेंद जो बल्लेबाज के पैरों के पीछे से होकर जाती है और लाइन से बाहर होती है, उसे भी वाइड कहा जा सकता है.’ एक और नियम का ट्रायल घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकट में किया जाना है जिसमें टीमें अंतिम एकादश में चुने के बाद किसी खिलाड़ी के गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद उसकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल कर सकती हैं. आईसीसी ने कहा, ‘मैच शुरू होने के बाद किसी भी समय (किसी भी मैच पूर्व अभ्यास सहित) अगर खेल के मैदान पर कोई खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो जाता है तो मैच के बचे हुए हिस्से में खेलने के लिए उसके समान किसी भी खिलाड़ी द्वारा उसे बदला जा सकता है.’ संचालन संस्था ने टेस्ट क्रिकेट में ‘स्टॉप क्लॉक लाना’, बाउंड्री कैच के नियम में बदलाव और वनडे मैच में 34वें ओवर के बाद केवल एक गेंद का नियम लागू करने के अन्य बड़े बदलावों की भी घोषणा की है.

ये भी पढ़ें… 

जिसने ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया, ICC ने उसी पर चला दिया चाबुक, जानें क्या है मामला?

टी20I त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बड़े-बड़े नाम गायब, 2026 विश्व कप की ऐसे हो रही तैयारी

विराट कोहली के पसंदीदा शॉट को उनसे भी उम्दा खेला! शाई होप के कवर ड्राइव पर फिदा दुनिया, देखें

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel