24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करियर की सर्वोच्च रेटिंग पर पहुंचीं स्मृति मंधाना, ‘क्वीन ऑफ बैटर्स’ बनने से बस इतने अंक दूर

ICC T20I Rankings Smriti Mandhana Reached in Top 3: भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 112 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली, जिससे भारत को 97 रन से जीत मिली. अब उनके 771 रेटिंग अंक हैं, जो उनके करियर की अब तक की सबसे ऊंची रैंकिंग है.

ICC T20I Rankings Smriti Mandhana Reached in Top 3: मंगलवार को आईसीसी ने महिलाओं की टी20 रैंकिंग जारी की. भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना मंगलवार को आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गईं. वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 की शृंखला के पहले मैच में शतक लगाया था. उस मैच में उन्होंने चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी भी की थी. मंधाना ने 62 गेंद में 15 चौकों और तीन छक्कों के साथ 112 रन बनाये थे जिसकी मदद से भारत ने 97 रन से जीत दर्ज की. मंधाना के अब 771 रेटिंग अंक है जो उनके कैरियर में सर्वोच्च हैं. 

रैंकिंग में इस समय सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी हैं, जिनके 794 अंक हैं. मंधाना और मूनी के बीच 23 अंकों का फासला है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अभी चार मैच और खेलने हैं, ऐसे में मंधाना टॉप पर भी पहुंच सकती हैं. वहीं वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे स्थान पर हैं. उनके 774 अंक हैं और वे मंधाना से केवल 3 अंक आगे हैं. मंधाना एकदिवसीय रैंकिंग में पहले से ही टॉप पर हैं. वनडे रैंकिंग में 727 अंकों के साथ मंधाना साउथ अफ्रीकी लौरा वॉलवार्ट से 2 अंक आगे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम हर जीत के बाद निभाती है एक खास रस्म, 55 साल से जारी जश्न को मिला नया वारिस

अन्य भारतीय बैटर्स की रैंकिंग

मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक लगाया था. अब वे भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली एकमात्र महिला बल्लेबाज बन गई हैं. इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप 10 में मंधाना एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं भारत की शेफाली वर्मा एक पायदान चढकर 13वें पहुंच गई हैं. शेफाली की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्होंने पहले मैच में 22 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली थी. जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 वें नंबर पर हैं. ऋचा घोष 25वें स्थान पर हैं, जबकि दीप्ति शर्मा 30वें स्थान पर हैं जबकि हरलीन देओल 86वें स्थान पर है. 

रैंकिंग में टॉप पांच गेंदबाज

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लौरेन बेल 727 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं. पाकिस्तानी स्पिनर सादियो इकबाल 746 अंकों के साथ शीर्ष पर है. वहीं भारत की दीप्ति शर्मा एक अंक के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई हैे. उनके 735 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड 736 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

भारत में लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, इन 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

टेस्ट क्रिकेट के 10 सबसे बड़े टीम स्कोर, भारत से आगे पाकिस्तान, श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की दुविधा, प्लेइंग XI में इस पर फंस रहा पेंच

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel