ICC Women’s T20I Rankings Shefali Comeback Smriti On Top: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ICC महिला टी20I बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में धमाकेदार वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के दम पर शेफाली ने 4 स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप 10 में जगह बना ली है, और अब वह 655 अंकों के साथ 9वें स्थान पर काबिज हैं.
शेफाली ने इस सीरीज में 158.56 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए, जिससे भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज को 3-2 की जीतने में मदद मिली. शेफाली ने इस सीरीज में अहम भूमिका निभाई.
स्मृति बनीं भारत की टॉप रैंकिंग बल्लेबाज
टीम इंडिया की उप-कप्तान स्मृति मंधाना, बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं और वह इस सूची में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं. हालांकि, मध्यक्रम की जेमिमा रोड्रिग्स को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 14वें स्थान पर हैं.
गेंदबाजों में दीप्ति को नुकसान, राधा को फायदा
गेंदबाजी रैंकिंग में अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि राधा यादव को तीन स्थान का फायदा मिला है और वह अब 15वें पायदान पर हैं.
अरुंधति रेड्डी का ऑलराउंड धमाका
सीरीज में अपनी गेंदबाजी से असर छोड़ने वाली अरुंधति रेड्डी ने भी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. गेंदबाजों में वह चार स्थान चढ़कर 39वें स्थान पर पहुंचीं, जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में उन्होंने 26 स्थान की छलांग लगाकर 80वें स्थान पर कब्जा जमाया.
इंग्लिश बल्लेबाजों ने भी दिखाई चमक
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में इंग्लैंड की ओर से 151 रन बनाने वाली सोफिया डंकले बल्लेबाजों की सूची में सात अंकों की बढ़त के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं, अनुभवी टैमी ब्यूमोंट ने 19 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 45वें स्थान पर कब्जा कर लिया.
ये भी पढे…
CLUB WORLD CUP: चेल्सी की ऐतिहासिक जीत, 8300 करोड़ की इनामी राशि से बना नया इतिहास
IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत की हार की बड़ी वजह आई सामने, इस बलंडर से गंवाया मैच
IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत को हराने के बाद इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर