ICC Women’s World Cup: महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने घोषणा की है कि नेपाल जनवरी 2026 में होने वाले ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर की मेजबानी करेगा. यह प्रतिष्ठित क्वालिफायर टूर्नामेंट 12 जनवरी से 2 फरवरी 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा, जिसमें दस टीमें हिस्सा लेंगी और चार टीमें मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी. मुख्य टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स में 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी प्रतिष्ठित मैदानों जैसे कि लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और हेडिंग्ले द्वारा की जाएगी.
नेपाल के लिए यह आयोजन न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसकी बढ़ती पहचान को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्रीय क्रिकेट विकास की दृष्टि से भी यह एक ऐतिहासिक अवसर है. यह टूर्नामेंट न केवल स्थानीय प्रशंसकों को विश्व स्तरीय महिला क्रिकेट देखने का अवसर देगा, बल्कि नेपाल को वैश्विक क्रिकेट मानचित्र पर और भी प्रमुख स्थान दिलाएगा.
10 टीम लेंगी क्वालिफायर में हिस्सा
ICC द्वारा घोषित जानकारी के अनुसार इस क्वालिफायर टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ये टीमें दो समूहों में बांटी जाएंगी, जिनमें से हर समूह में 5 टीमें होंगी. ग्रुप चरण के बाद सुपर सिक्स स्टेज और अंत में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पूरा फिक्स्चर जल्द ही घोषित किया जाएगा.
अब तक क्वालिफायर के लिए निम्नलिखित टीमें तय हो चुकी हैं:
- बांग्लादेश और आयरलैंड – 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के कारण सीधे क्वालिफायर में स्थान मिला.
- थाईलैंड और नेपाल – एशिया क्षेत्रीय क्वालिफायर के जरिए.
- अमेरिका (USA) – अमेरिका क्षेत्रीय क्वालिफायर से.
बाकी 5 टीमें आगामी क्षेत्रीय क्वालिफायर के माध्यम से तय की जाएंगी:
- अफ्रीका और यूरोप – प्रत्येक से दो टीमें.
- ईस्ट एशिया-पैसिफिक (EAP) क्षेत्र – एक टीम.
इस प्रारूप से यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी क्षेत्रों को उचित प्रतिनिधित्व मिले और महिला क्रिकेट का विकास वैश्विक स्तर पर हो.
इंग्लैंड में खेला जाएगा 2026 टी 20 वर्ल्ड कप
ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का मुख्य टूर्नामेंट 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा. कुल 33 मैच होंगे जो 24 दिनों में पूरे किए जाएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए सात प्रतिष्ठित मैदानों का चयन किया गया है, जिनमें शामिल हैं:
- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (लंदन) – फाइनल की मेजबानी करेगा.
- ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
- हेडिंग्ले (लीड्स)
- हैम्पशायर बाउल (साउथैम्प्टन)
- ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
इस टूर्नामेंट के आयोजन से महिला क्रिकेट को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद की जा रही है. इंग्लैंड, जहां क्रिकेट की गहरी विरासत है, महिला क्रिकेट को शानदार मंच प्रदान करेगा और दुनिया भर के दर्शकों को रोमांचित करेगा.
ये भी पढे…
IND vs ENG: क्या शार्दुल को खुद के बयान ने किया टीम से बाहर? गेंदबाजी को लेकर यह बोले थे तेज गेंदबाज