23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिस गेल का आया तूफान और उड़ गया इंग्लैंड, IML में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 8 रन से दी शिकस्त

IML 2025: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड मास्टर्स को 8 रनों से मात देकर अपनी दूसरी जीत हासिल की. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के दिग्गजों ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया.

IML 2025: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड मास्टर्स को 8 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेले गये मुकाबले में वेस्टइंडीज के दिग्गजों ने हरफनमौला प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज मास्टर्स की पारी की शुरुआत क्रिस गेल (Chris Gayle) और ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) ने तूफानी अंदाज में की. दोनों ने पहले 7 ओवरों में ही 77 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. क्रिस गेल ने 19 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे, जबकि ड्वेन स्मिथ ने 25 गेंदों में 35 रन बनाए. उनकी इस तेजतर्रार बल्लेबाजी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. International Masters League.

इयान मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड मास्टर्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वह वेस्टइंडीज की आक्रामक शुरुआत को रोकने में असफल रही, जिससे पावरप्ले में ही 69 रन बन गए. हालांकि, इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और वेस्टइंडीज की रनगति पर लगाम लगाई. क्रिस स्कोफील्ड ने ओपनिंग साझेदारी तोड़ी, जबकि मोंटी पनेसर ने लगातार तीन विकेट झटककर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया. 10 ओवरों में 90/2 के स्कोर से आगे बढ़ रही वेस्टइंडीज की टीम 15 ओवरों में 113/5 तक सिमट गई. England Masters vs West Indies Masters.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

इसके बाद देवनारिन और एश्ले नर्स ने टीम की पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 44 रन जोड़ते हुए स्कोर को 179/6 तक पहुंचा दिया. देवनारिन ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे, जबकि नर्स ने 13 गेंदों में 29 रन की तेजतर्रार पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से मोंटी पनेसर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि क्रिस स्कोफील्ड ने 2 और क्रिस ट्रेमलेट ने 1 विकेट लिया. हालांकि, ट्रेमलेट और टिम ब्रेसनन दोनों ही काफी महंगे साबित हुए और 48-48 रन लुटा बैठे. ENG vs WI

इंग्लैंड मास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की, जहां सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. कप्तान इयोन मोर्गन ने 13 गेंदों में 22 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. WI vs ENG

हालांकि इसके बाद रवि रामपॉल और जेरोम टेलर ने इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया. इसके बाद सुलेमान बेन और एश्ले नर्स की स्पिन जोड़ी ने लगातार तीन विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की टीम 10 ओवरों में 76/5 के स्कोर पर संघर्ष करती नजर आई. हालांकि, क्रिस स्कोफील्ड और क्रिस ट्रेमलेट ने सातवें विकेट के लिए 52 रन जोड़कर इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा. 

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी, लेकिन ड्वेन स्मिथ की सटीक गेंदबाजी के चलते वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके. इस जीत के साथ वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इंग्लैंड मास्टर्स 171/8 का स्कोर ही बना सका और 8 रन से मुकाबला हार गया. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया. जेरोम टेलर, रवि रामपॉल और सुलेमान बेन ने 2-2 विकेट झटके, जबकि एश्ले नर्स और ड्वेन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिया.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20, 2025 में इंग्लैंड मास्टर्स की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है. इससे पहले इंग्लैंड को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था. टीम लगातार दो मुकाबले हारकर अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई है.

BCCI की मेजबानी में फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महासंग्राम, 3 बार भिड़ंत!

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ कैसा है रोहित शर्मा का रिश्ता? शिखर धवन ने खोले पुराने राज 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel