IND C vs PAK C match canceled in WCL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला अब नहीं होगा. यह मैच 20 जुलाई को इंग्लैंड के बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेला जाना था, लेकिन आयोजकों ने इसे रद्द कर दिया है. शनिवार देर रात WCL ने एक बयान में कहा कि अगर यह मैच होता, तो इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो सकती थीं और भावनात्मक माहौल बन सकता था. इसी वजह से उन्होंने इसे रद्द करने का फैसला लिया. आयोजकों ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने हाल ही में दोनों देशों के बीच हुए वॉलीबॉल मैच के बाद इस क्रिकेट मुकाबले की घोषणा की थी ताकि प्रशंसकों के लिए कुछ खुशनुमा यादें बनाई जा सकें. हालांकि, यह निर्णय कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला साबित हुआ और भारतीय लीजेंड्स को भी इससे असहजता हुई. इसी वजह से इस मुकाबले को रद्द करने का निर्णय लिया गया. WCL ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए खेद प्रकट करते हैं.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, जो टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में खेलने वाले थे, उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष स्पष्ट किया. शनिवार देर रात ट्वीट और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए धवन के आधिकारिक हैंडल से एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा था, “यह औपचारिक रूप से दोहराना और पुष्टि करना है कि शिखर धवन आगामी WCL लीग में पाकिस्तान टीम के खिलाफ किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. यह निर्णय पहले ही 11 मई 2025 को कॉल और व्हाट्सएप बातचीत के दौरान आयोजकों को सूचित कर दिया गया था.”
बयान में आगे लिखा गया, “भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा भू-राजनीतिक हालात और तनाव को ध्यान में रखते हुए, धवन और उनकी टीम ने सोच-समझकर यह निर्णय लिया है. हम इस विषय में टूर्नामेंट से सहयोग और समझ की अपेक्षा करते हैं.” धवन ने अपने ट्वीट में लिखा, “जो कदम 11 मई को लिया, उसपे आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. जय हिंद!”
Jo kadam 11 May ko liya, uspe aaj bhi waise hi khada hoon. Mera desh mere liye sab kuch hai, aur desh se badhkar kuch nahi hota.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 19, 2025
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/gLCwEXcrnR
इससे पहले भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों जैसे सुरेश रैना और शिखर धवन ने मीडिया को बताया था कि वे भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भाग नहीं लेंगे. सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी इसी तरह का रुख अपनाया है. हरभजन सिंह और पठान बंधुओं ने भी इसमें भाग न लेने की घोषणा कर दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन खिलाड़ियों ने यह निर्णय पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक हालातों को देखते हुए लिया. भारत की WCL टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण एरॉन और विनय कुमार जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हैं. ईमेल में कहा गया कि यह निर्णय मौजूदा भू-राजनीतिक हालातों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था.
आयोजकों ने मांगी माफी, कहा- “हमारा उद्देश्य सिर्फ खुशियां देना था”
आयोजकों ने जब इस मुकाबले को रद्द करने की घोषणा की, तो उन्होंने अपने बयान में कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ प्रशंसकों को कुछ खुशगवार पल देना था. आयोजकों ने हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मुकाबले और अन्य खेलों में दोनों देशों के बीच हुई प्रतिस्पर्धा का हवाला देते हुए कहा, “हम WCL में हमेशा से क्रिकेट को प्यार करते आए हैं और हमारा एकमात्र उद्देश्य प्रशंसकों को खुशी के पल देना रहा है. हाल ही में यह खबर सुनने के बाद कि पाकिस्तान की हॉकी टीम इस साल भारत आ रही है, और भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मुकाबला तथा अन्य खेलों में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए हमने सोचा कि WCL में भी भारत-पाकिस्तान मैच करवाकर कुछ अच्छी यादें बनाई जा सकती हैं. लेकिन शायद इस प्रक्रिया में हम अनजाने में कई लोगों की भावनाएं आहत कर बैठे और भावनात्मक प्रतिक्रियाएं भी उत्पन्न हो गईं.”
Dear all , pic.twitter.com/ViIlA3ZrLl
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 19, 2025
WCL क्या है और इसका मालिक कौन है?
WCL 2025 टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त तक बर्मिंघम, नॉर्थहैम्पटन, लीसेस्टर और लीड्स जैसे इंग्लैंड के शहरों में आयोजित होना है. यह टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा अधिकृत है और इसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारे हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. यह लीग भारतीय रैपर और कलाकार हर्षित तोमर और बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के संयुक्त स्वामित्व में है. लीग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, हर्षित तोमर इसके CEO हैं, और दोनों को कई प्रमोशनल इवेंट्स में एक साथ देखा गया है.
Record: 17 साल के इस गेंदबाज ने रचा इतिहास,हैट्रिक से धमाका कर लिया फाइव-फर
BCCI का अगला अध्यक्ष कौन होगा? 70 साल के रोजर बिन्नी होंगे रिटायर, जल्द बदलाव संभव!