24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैभव हुए फ्लॉप तो आयुष म्हात्रे ने जड़ा शतक, टेस्ट मैच में भी टी20 वाले गुण, टीम इंडिया एक ही दिन में जड़े 450 रन

IND U19 vs ENG U19 1st Test: भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के बीच पहला यूथ टेस्ट मैच खेला शनिवार से शुरू हुआ. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप रहे, लेकिन उनकी कमी महसूस नहीं हुई. कप्तान आयुष म्हात्रे ने शतक जड़ा और टीम इंडिया का स्कोर 450 तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया.

IND U19 vs ENG U19 1st Test: यूथ ओडीआई में धुआंधार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अंडर-19 के बल्लेबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने सफेद गेंद के प्रारूप में अपनी खराब फॉर्म से उबरते हुए शानदार शतक जड़ा जिससे भारत अंडर-19 टीम शनिवार को पहले ‘युवा टेस्ट’ के शुरुआती दिन इंग्लैंड के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है. भारत अंडर-19 ने दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 450 बना लिए.

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. मौल्यराजसिंह चावड़ा भी जल्दी आउट हो गए. उन्होंने 8 गेंदों में 11 रन बनाए. हालांकि इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने शानदार प्रदर्शन के साथ अपना जलवा दिखाया. आयुष महात्रे ने शानदार 102 रन की शतकीय पारी खेली. उन्होंने संयम और आक्रामकता का अच्छा संतुलन दिखाया. उनके आउट होने के बाद विहान ने 67 रन की उपयोगी पारी खेली. उन्होंने विहान मल्होत्रा (67) के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन जोड़े.

शतक से चूके लेकिन की धुआंधार बल्लेबाजी

टीम के विकेटकीपर और उप-कप्तान अभिज्ञान कुंडू भी शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने 95 गेंदों पर 90 रन बनाए, लेकिन शतक से चूक गए. राहुल कुमार ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों पर 85 रन ठोके और वे भी शतक से चूक गए. उनकी पारी में 1 छक्का और 14 चौके शामिल थे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 27.4 ओवर में 179 रन जोड़े. इस जोड़ी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 400 रन के करीब पहुंचाया.

दिन के अंत में इंडिया मजबूत स्थिति में

दिन का खेल खत्म होने तक अंबरिश 31 रन और हेनिल पटेल 6 रन बनाकर नाबाद लौटे.  इंग्लैंड की ओर से एलेक्स ग्रीन, जैक होम और आर्ची वॉन ने 2-2 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने अपनी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी से म्हात्रे सहित दो विकेट लिए. उनके खिलाफ हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने 17 ओवर में 108 रन बटोरे. राल्फी अल्बर्ट को भी एक सफलता मिली. पहले दिन के अंत में भारत ने खुद को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. कप्तान और मध्यक्रम की पारियों ने टीम की नींव मजबूत की.

सुपरवूमन! राधा यादव की हवा में गोताखोरी, उड़कर लिया हैरान करने वाला कैच, देखें वीडियो

‘फॉर्मूला रेसिंग वाली ट्रेनिंग ली है’, केएल राहुल ने खोला राज, जानें आखिर ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी थी

ऑनर्स बोर्ड पर नाम के चक्कर में हो गई पंत की कुर्बानी! केएल राहुल ने खोला राज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel