23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैभव-आयुष की टीम शामिल हुए दो नए खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने शुरू होंगे मुकाबले

IND- U19 vs ENG- U19: भारत की अंडर-19 टीम 24 जून से इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी, जहां उनका सफर 23 जुलाई तक चलेगा. चोटिल खिलाड़ियों की जगह दो नए नामों के साथ स्क्वॉड में बदलाव भी किया गया है.

IND- U19 vs ENG- U19: भारत की लगभग हर फॉर्मेट की क्रिकेट टीम इस महीने से इंग्लैंड दौरे पर रहने वाली है. इसमें इंडिया सीनियर, इंडिया अंडर-19, इंडिया-ए, महिला टीम और इंडिया दिव्यांग टीम शामिल हैं. हालांकि इंडिया-ए का सफर अब समाप्त हो गया है. वहीं इंडिया सीनियर टीम के मैच 20 जून से शुरू होंगे. उसके तुरंत बाद अंडर-19 टीम के मैच शुरू होंगे, जो 24 जून से 23 जुलाई तक चलेंगे. इस दौरे सबसे बड़े आकर्षण वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे होंगे. इस दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन सोमवार को दो चोटिल खिलाड़ियों की जगह स्क्वॉड में नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को डी दीपेश और नमन पुष्पक को चोटिल आदित्य राणा और खिलान पटेल की जगह आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की पुरुष अंडर-19 टीम में शामिल किया. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘जूनियर क्रिकेट समिति ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए आदित्य राणा और खिलान पटेल की जगह क्रमश: डी दीपेश और नमन पुष्पक को टीम में शामिल किया है.’’

दीपेश और नमन दोनों ही दौरे के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे हाई परफोर्मेंस शिविर के दौरान आदित्य को पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ जबकि खिलान को दाएं पैर में चोट लगी.

वैभव और आयुष एक साथ खेल चुके हैं मैच

भारतीय टीम की अगुआई आयुष म्हात्रे करेंगे जिन्होंने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. टीम में 14 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 गेंद में शतक सहित 252 रन बनाए थे. सूर्यवंशी और म्हात्रे पिछले साल यूएई में अंडर-19 एशिया कप में भारत की उपविजेता टीम का भी हिस्सा थे. वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. 

IND-19 vs ENG-19 सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड की इस अंडर-19 के मुकाबले में लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में 50 ओवर का अभ्यास मैच होगा. जिसके बाद होव, नॉर्थम्पटन और वॉर्सेस्टर में पांच मैच की युवा एकदिवसीय सीरीज होगी. इसके बाद इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु दिवसीय मैच क्रमशः बेकेनहैम और चेम्सफोर्ड में खेले जाएंगे.

भारतीय अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, युधजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, अनमोलजीत सिंह, डी दीपेश, नमन पुष्पक.

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम

थॉमस रीव (कप्तान), राल्फी अल्बर्ट, बेन डॉकिन्स, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, जेम्स इस्बेल, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, इसाक मोहम्मद, जोसेफ मूर्स, सेब मोर्गन, एलेक्स वेड.

एक ही मैच में 3-3 सुपर ओवर, जीतते-जीतते हार गई टीम, देखें रोमांचक मैच का वीडियो

IND vs ENG: कुलदीप और जडेजा को मिला हरभजन का साथ, की प्लेइंग XI में रखने की पैरवी

सचिन से कभी नहीं, लेकिन कोहली से होती थी ‘जलन’, जेम्स एंडरसन ने खोला बहुत बड़ा राज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel