24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS: ‘खुद उठा लो’,  गेंद को जमीन पर गिराकर Akash Deep ने ट्रेविस हेड को दिखाया ठेंगा 

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान नाथन लियोन की गेंद आकाशदीप के पैड में फंस गई, जिसे लौटाने की बजाय उन्होंने जमीन पर गिरा दिया.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में कई मजेदार वाकये हुए. मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस की गेंद पर घूमकर जबरदस्त छक्का लगाया तो फॉलोऑन पार करने के बाद आकाशदीप ने भी लंबा छक्का जड़ दिया. भारतीय बल्लेबाजों की गाबा के मैदान पर संघर्षपूर्ण और जुझारू पारी की बदौलत फॉलोऑन के मुहाने पर खड़ी टीम इंडिया ने अंतिम विकेट के लिए दोनों तेज गेंदबाजों के बीच हुई साझेदारी की बदौलत टाल दिया. आज पांचवें दिन बुधवार को मैच की शुरुआत हुई तो Akash Deep नाथन लियोन की गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह उनके पैड में जा घुसी. जिसे वापस करने की बजाय उन्होंने गेंद को जमीन पर ही गिरा दिया.

ऑस्ट्रेलिया पांचवें दिन जल्द से जल्द विकेट हासिल करना चाह रहा था. कप्तान पैट कमिंस ने दिन का तीसरा ओवर नाथन लियोन को सौंपा. लियोन की पहली गेंद पर आकाशदीप ने कट करने का प्रयास किया लेकिन गेंद की टर्न और बाउंस से मात खाए बल्लेबाज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कैच की अपील की, जिसे खारिज कर दिया गया. इसी ओवर की अगली गेंद पर आकाशदीप ने फिर रोकने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके पैड पर जा टिकी, जिसे उन्हें खुद निकालना पड़ा. ट्रेविस हेड ने गेंद को हाथ बढ़ाकर मांगना चाहा, लेकिन आकाशदीप ने उन्हें देने की बजाय गेंद को जमीन पर गिरा दिया. यह बात ट्रेविस को अच्छी नहीं लगी और वे थोड़ा नाराज-से दिखे. आकाशदीप ने भी तुरंत सॉरी-सॉरी कहकर माफी मांग ली, जिसके बाद ट्रेविस भी हल्का-सा मुस्कुराए. आकाशदीप के इस लहजे पर कमेंटेटर भी हंसते नजर आए.

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पांचवें दिन अपने कल के स्कोर 252 रन में केवल 8 रन का इजाफा किया. आकाशदीप ने जुझारू लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए बुमराह के साथ मिलकर भारत को फॉलोऑन से बचाया. दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की. आकाशदीप 31 रन बनाकर ट्रेविस हेड की गेंद पर स्टंप आउट हुए, हालांकि रिप्ले में उनका पैर क्रीज लाइन के अंदर दिखाई दे रहा था, लेकिन वे पवेलियन की तरफ बढ़ चुके थे. बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए, जिसके बाद उसे पहली पारी में 185 रन की लीड मिली है.

केएल राहुल ने क्रिकेट जगत को चौंकाया, पुजारा और इरफान पठान ने की जमकर तारीफ

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ डाला 56 साल पुराना रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel