23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह की गेंदबाजी से परेशान ऑस्ट्रेलिया, प्रधानमंत्री एंथनी ने मजाक में कहा उनके लिए कानून लाएंगे

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 विकेट लिए हैं. अब उनकी तारीफ करते हुए मजाकिया अंदाज में ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीजी ने कहा कि हम उनके लिए कानून लाएंगे.

IND vs AUS: बुमराह का जलवा ऑस्ट्रेलिया में सिर चढ़कर बोल रहा है. उनकी घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पस्त कर दिया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह की शानदार गेंदबाजी को अब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भी प्रशंसा मिली है. एंथनी अल्बानीस ने मजाक में एक कानून बनाने का सुझाव दिया है. सिडनी में सीरीज के फाइनल से दो दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी पीएम अल्बनीजीज और उनकी मंगेतर जोडी हेडन की तरफ से नए साल के रिसेप्शन के लिए किरिबिली हाउस में इकट्ठा हुए.

सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीजी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात करने के दौरान अल्बानीजी ने बुमराह की सराहना की. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अल्बानीज़ ने मजाक में कहा, “हम यहाँ एक कानून पारित कर सकते हैं जिसके अनुसार उन्हें बाएं हाथ से या एक कदम आगे बढ़कर गेंदबाजी करनी होगी. वे जब भी वह गेंदबाजी करने आए हैं, वह बहुत रोमांचक रहा है. अल्बानीजी ने बाद में सोशल मीडिया पर लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय टीमों ने इस बार की गर्मियों में हमें क्रिकेट का लाजवाब समय दिया है.

सिडनी टेस्ट का है विशेष महत्व

सिडनी टेस्ट का विशेष महत्व है, यह ग्लेन मैकग्राथ की दिवंगत पत्नी जेन मैकग्राथ की याद में खेला जाता है. 2009 में उनकी कैंसर के कारण दुखद मृत्यु हो गई थी. इस मैच के लिए पूरा मैदान गुलाबी रंग से पूरी तरह ढंका नजर आता है और ऑस्ट्रेलिया में कैंसर सहायता और जागरूकता के लिए आम तौर पर लाखों डॉलर जुटाए जाते हैं. पीएम अल्बनीजी ने कहा, “शुक्रवार को जब पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्राथ फाउंडेशन के महान कार्य के समर्थन में एससीजी गुलाबी रंग से भर जाएगा. गो ऑस्ट्रेलिया!”

बुमराह की सीरीज में शानदार गेंदबाजी

बुमराह की गेंदबाजी इस सीरीज में अद्भुत रही है. उन्होंने इस सीरीज के चार मैचों में अब तक 30 विकेट हासिल किए हैं. इस शानदार गेंदबाजी के दम पर वे एक सीरीज में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे ज्यादा विकेट कपिल देव (32) ने लिए हैं. बुमराह ने इसी सीरीज में टेस्ट मैचों में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. अपने 44वें मैच में वे सबसे कम औसत से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट मैच के लिए सिडनी क्रिकेट मैदान पर कल दिसंबर से उतरेंगे. चौथा टेस्ट मैच 184 रनों से जीतकर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया पिछले 1 दशक से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हारता आ रहा है, लेकिन इस बार वह पूरा जोर लगा रहा है. जबकि भारत के लिए यह सीरीज और इसके साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की आखिरी उम्मीद भी दांव पर लगी होगी. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पलड़ा भारी, इरफान पठान ने जताई जीत की उम्मीद

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel