23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ind vs Aus: हार्दिक के छक्के पर खुशी से उछल पड़ी गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

Ind vs Aus semi final: हार्दिक की तूफानी बल्लेबाजी के दौरान एक और नजारा देखने को मिला, जिसमें पांड्या के गगनचुंबी छक्के पर तथाकथित गर्लफ्रेंड झूमती हुई दिखाई दी.

Ind vs Aus semi final: मंगलवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत लगातार 3 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली क्रिकेट टीम बन गई है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल की बल्लेबाजी की. छोटी ही सही लेकिन पांड्या की बल्लेबाजी बहुत कारगर साबित हुई हैं. हार्दिक ने भारत को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया था. इस मैच में उन्होंने लंबे-लंबे 3 छक्के लगाए, जिसमें से एक छक्का 106 मीटर था, जिसको देखकर कोच गौतम गंभीर खुशी से झूमते हुए नजर आए. इसके अलावा, हार्दिक की तूफानी बल्लेबाजी के दौरान एक और नजारा देखने को मिला, जिसमें पांड्या के गगनचुंबी छक्के पर तथाकथित गर्लफ्रेंड झूमती हुई दिखाई दी.

यह भी पढ़ें- Watch Video: बाल-बाल बचे अंपायर, रोहित शर्मा के पावरफुल शॉट से बचने के लिए गिर पड़े जमीन पर

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: सेमीफाइनल में हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरी भारतीय टीम, सामने आई बड़ी वजह

खुशी से झूम उठी हार्दिक की गर्लफ्रेंड

विराट कोहली के आउट होने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे. इस दौरान 45वें ओवर के शुरुआती चार गेंद डॉट खेलने के बाद 5वीं गेंद पर शानदार 106 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का लगाया. इस छक्के को देखकर स्टेडियम में बैठी हार्दिक की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया खुशी से झूमने लगी. साथ ही तालियां बजाते हुए हार्दिक के सिक्स को चीयर करते हुए नजर आई. हार्दिक के छक्के पर जैस्मीन वालिया का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हार्दिक की बल्लेबाजी की बात करें, तो उन्होंने 24 गेंदों में बहुत ही किफायती बल्लेबाजी की. पांड्या ने 3 गगनचुंबी छक्के और 1 चौके की मदद से कुल 28 रन टीम के लिए जोड़े और टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया.

लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत

सेमीफाइनल मुकाबले में 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 11 गेंद शेष रहते हुए मैच को जीत लिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भले ही पाकिस्तान करा रहा हो, लेकिन अब फाइनल मैच पाकिस्तान में होने के बजाय दुबई में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च यानी आज लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: फिर खाली हाथ रह गए रोहित शर्मा, हिटमैन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel