24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मुझे सबसे ज्यादा डराता है’, ऑस्ट्रेलियन एंबेसडर इस भारतीय क्रिकेटर की लय और ताकत से भय में

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता हाल के वर्षों में चरम पर पहुंची है, जहां दोनों ने एक-दूसरे को बड़ी प्रतियोगिताओं में हराया है. ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सबसे डरावना क्रिकेट खिलाड़ी बताया. उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट संबंधों के मजबूत होने और इसे विश्व की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता बनने की बात भी कही.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट की प्रतिद्वंद्वता ने पिछले कुछ सालों में चरम पर पहुंच चुकी है. पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त दी, तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को WTC फाइनल और वनडे विश्वकप में हराया. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी में इसका बदला पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया के भारत में उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. हाल ही में उन्होने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वह खिलाड़ी बताया जो उन्हें सबसे ज्यादा डराते हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेटिंग संबंध और प्रतिद्वंद्विता के फलने-फूलने पर भी बात की.

बुमराह, जिनकी गेंदबाजी शैली एकदम अलग है. उन्होंने अपनी असाधारण निरंतरता के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचा दी है. वह कुछ ही कदमों में रन-अप लेते हैं, फिर रफ्तार पकड़ते हैं, अपनी बाहों को फैलाते हुए एंगल बनाते हैं और अपनी कलाई से विविधताओं की ऐसी बेमिसाल किस्म पेश करते हैं जो बल्लेबाजों को चकमा दे देती है. 31 वर्षीय बुमराह, रफ्तार और स्विंग के मास्टर हैं और कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है. उनकी इसी कला से फिलिप ग्रीन भी डरते हैं.

‘बुमराह मुझे डराते हैं’- ग्रीन

उन्होंने सोमवार को एएनआई से बात करते हुए कहा, “भारतीय टीम में कौन मेरा पसंदीदा है, यह तो मैं नहीं कह सकता, लेकिन जो मुझे सबसे ज्यादा डराता है वो बुमराह है. शायद दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज. वह मुझे थोड़ा मैक्स वॉकर की याद दिलाते हैं, रन-अप में उतने ही अजीब, लेकिन गेंद छोड़ते वक्त रफ्तार, लय और ताकत से भरे होते हैं. मुझे उन्हें गेंदबाजी करते देखना बहुत पसंद है.”

Image 226
Jasprit bumrah in bgt 2024-25.

क्रिकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया आइए, व्यापार के लिए रुकिए

क्रिकेट के अलावा ग्रीन का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ा आर्थिक अवसर भी है. उन्होंने कहा, “क्रिकेट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बेहतरीन जुड़ाव है, लेकिन हमारे रिश्तों में इससे भी कहीं ज्यादा है, खासतौर पर व्यापार में एक बड़ी संभावनाएं हैं. हम भारतीय व्यापारिक समुदाय से कहना चाहते हैं, क्रिकेट के लिए आइए, लेकिन व्यापार के लिए रुकिए.” ग्रीन ने आगे कहा, “जब से मैं भारत में हूं, मैंने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच क्रिकेटिंग संबंध और प्रतिद्वंद्विता कितनी मजबूत हुई है. अब यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता बन चुकी है, जिसने एशेज को भी पीछे छोड़ दिया है. भारत को हराना, यानी 1.4 अरब लोगों को हराना, जिनके पास अनगिनत क्रिकेट बैट्स और प्रतिभा है, यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत बड़ी बात है.”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल दर्शकों की पसंद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेटिंग प्रतिद्वंद्विता ने हाल के वर्षों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को टीवी पर 192.5 मिलियन दर्शकों ने देखा और टीवी व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुल 52 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया गया.

भारत के आगामी दौरे

भारत अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जहां तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक एशेज सीरीज खेलेगा. ग्रीन ने आगे कहा, “ये क्रिकेट का शानदार समर होगा. भारत यहां टी20 और वनडे खेलने आएगा. इंग्लैंड के साथ हमारी प्रतिष्ठित एशेज सीरीज होगी और फिर सीजन के बाद भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया आएगी. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.”

संयोग-दुर्योग-आंकड़ों की कहानी, मुंबई इंडियंस की किस्मत पर काला साया, चैंपियन बनने की राह का रोड़ा 

टी20 का विश्व रिकॉर्ड, सचिन का IPL रिकॉर्ड, सूर्यकुमार ने IPL 2025 में सब कर दिया ध्वस्त

शुभमन के पास होगा बहुत बड़ा मौका, कुंबले ने बताया रोहित-विराट के न होने पर गिल क्या हासिल कर सकते हैं

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel