24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैं झुकेगा नहीं! नीतीश रेड्डी ने फिफ्टी जड़कर पुष्पा स्टाइल में मनाया जश्न, Video  

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में नाजुक मौके पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. अपना शतक पूरा करने के बाद रेड्डी ने पुष्पा स्टाइल में सेलीब्रेट किया. Nitish Kumamr Reddy Fifty.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में नाजुक स्थिति में नीतीश रेड्डी ने शानदार पारी खेली है. एक समय पर 191 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए रेड्डी संकटमोचक बन कर आए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में अपनी पहली फिफ्टी जड़ दी है. रेड्डी ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका जमाया. इसके बाद पुष्पा स्टाइल में बल्ले से ही इशारा किया, कि मैं झुकेगा नहीं. उनकी इस पारी की बदौलत भारत फॉलोऑन टालने में भी सफल रहा. 

नीतीश कुमार रेड्डी उस समय उतरे जब भारत ने अपने शीर्ष क्रम के सभी टॉप बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इस सीरीज में निचले क्रम पर शानदार लय में चल रहे रेड्डी ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम की गर्दन पर फॉलोऑन की लटक रही तलवार को तोड़ दिया. उन्होंने 81 गेंद पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर चौका जड़कर अपने पचास रन पूरे किए. यह नीतीश का टेस्ट मैचों में पहला अर्द्धशतक है. उन्हें इसी सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने पूरे सीरीज में कई बार 40 रन का आंकड़ा पार किया था, लेकिन उससे ज्यादा अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए थे. इस बार मौका मिलने पर उनके बल्ले ने आकर्षक पारी दिखाई. उनके शानदार शॉट और सेलीब्रेशन को देखकर कमेंटेटर भी चहक उठे.

नीतीश रेड्डी ने पहले जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की. लेकिन 17 रन के निजी स्कोर पर जडेजा आउट हो गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे वाशिंगटन ने रेड्डी का भरपूर साथ निभाया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 100 रन की अद्भुत साझेदारी की है. रेड्डी ने एक ओर पचास रन पूरा करने के बाद और भी तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया तो दूसरी ओर सुंदर ने भी धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी का परिचय दिया है. इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के फॉलोऑन के खतरे को भी टाल दिया है.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel