27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ind vs Aus: फिर खाली हाथ रह गए रोहित शर्मा, हिटमैन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

Ind vs Aus Champions Trophy 1st Semifinal: महा मुकाबले में एक बार फिर भारत की झोली में टॉस नहीं गिरा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम लगातार 14वीं बार एकदिवसीय क्रिकेट में टॉस हारी.

Ind vs Aus Champions Trophy 1st Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इस महा मुकाबले में एक बार फिर भारत की झोली में टॉस नहीं गिरा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम लगातार 14वीं बार एकदिवसीय क्रिकेट में टॉस हारी. टॉस हारने के साथ कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिसे कोई भी कप्तान अपने नाम के साथ नहीं जोड़ना चाहेगा.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल के लिए अंपायरों की लिस्ट जारी, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में ये करें अंपायरिंग

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच एक शानदार जंग… रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल के लिए रणनीति पर किया खुलासा!

रोहित के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

दरअसल, विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले से लगातार भारतीय टीम एकदिवसीय क्रिकेट में टॉस हार रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले तक भारतीय टीम लगातार 14वीं बार टॉस हारी. वहीं कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का 11वीं बार टॉस हारे. टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान रह चुके पीटर बोरेन की बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों के नाम 11-11 बार टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

बतौर कप्तान सर्वाधिक टॉस हारने वाले खिलाड़ी

  • ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 12 बार- अक्टूबर, 1998 से मई 1999
  • पीटर बोरेन (नीदरलैंड्स)- 11 बार- मार्च, 2011 से अगस्त, 2013
  • रोहित शर्मा (भारत)- 11 बार- नवंबर, 2023 से मार्च, 2025

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर संघा.

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें- यह हमारा घर नहीं है…’दुबई एडवांटेज’ विवाद पर रोहित शर्मा का करारा जवाब

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel