22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कप्तान बनाम कप्तान, पैट कमिंस के आगे रोहित शर्मा पस्त, इतनी बार हुए आउट कि बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs AUS: रोहित शर्मा चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में मात्र 9 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. इस तरह वे कप्तान के तौर पर दूसरे कप्तान की गेंदों पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. Rohit Sharma record dismissal agaisnst Pat Cummins.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच का रोमांच अपने चरम पर है. कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई वाली टीम इंडिया कंगारू टीम को जबरदस्त टक्कर दे रही है. लेकिन केवल एक खिलाड़ी के लिए यह सीरीज बेहद खराब साबित हो रही है. वह हैं कप्तान रोहित शर्मा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरे प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी यह सीरीज उनके लिए भयानक सपना साबित होता जा रहा है. उन्होंने इस सीरीज में अब तक तीन मैचों की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए हैं. इस भयावह प्रदर्शन के अलावा उन्होंने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ लिया है. कप्तान के तौर पर दूसरे कप्तान की गेदों पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है.   

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में एकबार फिर आउट कर दिया. वे केवल 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए. कमिंस ने उन्हें पूरे कैरियर में 8 बार आउट किया है, लेकिन कप्तान के तौर पर 6वीं बार आउट किया. यह किसी भी कप्तान द्वारा दूसरे कप्तान को आउट करने का विश्व रिकॉर्ड बन गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के टेड डेक्सटर को 5 बार आउट किया था. पाकिस्तान के इमरान खान ने भी भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को 5 बार आउट किया था. तीसरे नंबर पर भी भारतीय कप्तान गुलाबराय रामचंद को रिची बेनो ने 4 बार आउट किया है. 

टेस्ट मैचों में विपक्षी कप्तान को सबसे अधिक बार आउट करने वाले कप्तान

6 बार- रोहित शर्मा को पैट कमिंस *

5 बार- टेड डेक्सटर के रिची बेनो

5 बार- सुनील गावस्कर को इमरान खान 

4 बार- गुलाबराय रामचंद को रिची बेनो

4 बार- क्लाइव लॉयड को कपिल देव

4 बार- पीटर मे को रिची बेनो

रोहित शर्मा के लिए इस साल टेस्ट क्रिकेट का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. उन्होंने इस साल 14 टेस्ट मैच खेले हैं और उसकी 26 पारियों में मात्र 24.76 की औसत से केवल 619 रन बना पाए हैं. चौथे टेस्ट में भी उन्होंने केवल 12 रन बनाए. उनकी खराब पारियां उनके शानदार कैरियर पर एक दाग लगा रही हैं. बुरे प्रदर्शन के कारण अब उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. यहां तक कि उनके संन्यास लेने की भी चर्चा होने लगी. लेकिन इस सीरीज में अभी भी एक मैच बाकी है और रोहित शानदार प्रदर्शन करके जरूर वापसी करना चाहेंगे.

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने चलाया जादू, पांच विकेट लेकर बना डाले कई रिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel