24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: ट्रैविस हेड का ‘क्लीन’ कैच लेने के बावजूद अंपायर ने गिल को दे डाली चेतावनी

IND vs AUS: शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में घातक बल्लेबाज ट्रैविस हेड का शानदार कैच पकड़ा, फिर भी अंपायर ने उन्हें चेतावनी दे डाली. यह एमसीसी के एक नियम के कारण हुआ.

IND vs AUS: दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड का शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. काफी लंबी दौड़ लगाकर गिल ने कैच तो पकड़ा, लेकिन अंपायर ने उन्हें कड़ी चेतावनी दे डाली. यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई जब हेड वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर पुल करने में चूक गए. उन्होंने गेंद को लॉन्ग-ऑफ की ओर हवा में खेला और गिल ने शानदार कैच पकड़ा.

गिल को इस वजह से अंपायर ने दी चेतावनी

गिल का कैच एकदम साफ था, लेकिन अंपायर इस बात से नाराज थे कि उन्होंने गेंद को पकड़ने के बाद तुरंत क्यों छोड़ दी. इसी वजह से अंपायर ने गिल को चेतावनी दी. हालांकि ट्रैविस हेड आउट होकर पवेलियन लौट गए. एमसीसी के एक नियम के कारण गिल को अंपायर से यह चेतावनी मिली. उन्होंने दौड़ते हुए कैच पकड़ा और दौड़ने के क्रम में ही गेंद को गेंदबाजी की ओर वापस फेंक दिया था.

क्या कहता है एमसीसी का नियम

कैच आउट करने के लिए कोई विशिष्ट समय सीमा नहीं बताई गई है कि कैच पूरा करने के लिए क्षेत्ररक्षक को कितनी देर तक गेंद को अपने पास रखना चाहिए. हालांकि, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का नियम कहता है कि कैच पूरा होने से पहले खिलाड़ी का गेंद और अपनी गति पर पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए. नियम के अनुसार, ‘कैच करने की प्रक्रिया उस समय से शुरू होगी जब गेंद पहली बार क्षेत्ररक्षक के संपर्क में आएगी और यह तब समाप्त होगी जब क्षेत्ररक्षक गेंद और अपनी गति दोनों पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लेगा.’

हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया

भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के दिग्गज पद्माकर शिवालकर की स्मृति और सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं. उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन पद्माकर का निधन हो गया. भारत इस सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रहा है. यह मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच है. ऑस्ट्रेलिया ने उस मुकाबले को 6 विकेट से जीता था.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 

छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel