22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs BAN: दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस का आगाज, जानें कैसी हो सकती है प्लइंग इलेवन

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारतीय टीम अपना अभियान बाग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगा. दुबई में खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, इस पर एक नजर.

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद जोश से लबरेज टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास है. सफेद गेंद में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की पूरी फेहरिस्त संभाले मेन इन ब्लू आज जब बांग्लादेश के खिलाफ उतरेंगे तो उनके दिमाग में सीधे सेमीफाइनल का टिकट कटाने पर नजर रहेगी. इस मैच में भारतीय टीम का संयोजन कैसा होगा, इस पर संशय बिल्कुल नहीं होगा, क्योंकि भारत की तरह ही मौसम और पिच की परिस्थिति भी लगभग एक समान ही है. ऐसे में भारत दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के साथ जा सकता है. Champions Trophy 2025.

तेज गेंदबाज के तौर पर भारत को उम्मीद होगी कि मोहम्मद शमी चोट के कारण डेढ़ साल से अधिक समय तक बाहर रहने से पहले अपनी फॉर्म के अनुरूप कुछ हासिल कर लें.लेकिन रोहित शर्मा को तीन प्रमुख तेज गेंदबाज शमी, हर्षित राणा और कम अनुभवी अर्शदीप सिंह में से दो को चुनना है, तो एक दाएं हाथ और एक बाएं हाथ के गेंदबाजों को मौका दे सकता है, जिससे शमी और अर्शदीप सिंह टीम में शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश कर दी है. 

वहीं स्पिन लाइन अप में कोई बदलाव शायद ही हो, क्योंकि भारत अपने स्पिनरों के रूप में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ ही सकता है. अक्षर और जडेजा बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, इसलिए भारत तीन स्पिनरों के साथ खेल सकता है, भले ही परिस्थितियां तेज या स्पिन के अनुकूल हों. हालांकि अंत समय में भारत ने यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका देकर जरूर चौंका दिया है, उन्होंने टी20 सीरीज में इंग्लैंड बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. ऐसे में उनकी दावेदारी से भी इनकार नहीं किया जा सकता.  

वहीं बल्लेबाजी में भारत को उम्मीद है कि सीनियर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने अंतिम मैच में शतक ठोककर आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम को हटाकर पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. उनके साथ ही श्रेयस अय्यर भी बैटिंग में कहर ढा रहे हैं. हालांकि, भारत के तीन सबसे वरिष्ठ बल्लेबाज – रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल हाल के मैचों में कमजोर नजर आए हैं.  हालांकि रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे वनडे में 90 गेंदों पर शानदार 119 रन बनाए, लेकिन उसके अगले मैच में वे एक रन बनाकर आउट हो गए. उनका फॉर्म लौटा है या नहीं इस पर थोड़ा संशय है, लेकिन कप्तान का बल्ला जरूर बोलता नजर आ सकता है. 

लेकिन भारत की सबसे बड़ी समस्या विराट कोहली को लेकर होगी. ऑफ़ स्टंप के बाहर की कमजोरी उनके लिए सबसे बड़ी समस्या रही है. इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया ने फिर इंग्लैंड ने भी कुछ हद तक इसका इस्तेमाल किया. वे दूसरे वनडे में पाँच और फिर तीसरे में 52 रन पर आउट हो गए. तीसरे मैच में वे एक ऐसी गेंद पर आगे की ओर गिर गए जिसे वे बैकफ़ुट से खेल सकते थे. वे ऑस्ट्रेलिया में 9 पारियों में 9 बार विकेट के पीछे आउट हुए. वहीं केएल राहुल भारत के विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत से ज्यादा मजबूत दावेदार हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग भी की, लेकिन उनका बल्ला कुछ खास योगदान नहीं दे पाया. उन्होंने तीसरे वनडे में कुछ फॉर्म हासिल की. हालांकि दुबई में उनसे भारत को काफी उम्मीदें होंगी. 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित एकादश

बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर

विकेटकीपर: केएल राहुल

ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा

स्पिनर: कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्ती

गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

अन्य खिलाड़ी- ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel