24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs BAN: दुबई की पिच पर गेंदबाजों की बोलेगी तूती या बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले

IND vs BAN Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर बांग्लादेश का सामना करने के लिए तैयार है. भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत इसी मुकाबले से होने वाली है.

IND vs BAN Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना अभियान शुरू करने के लिए हर प्रकार से तैयार है. भारत का मुकाबला आज बांग्लादेश से होगा. दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. भारत ने अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड पर 3-0 की वनडे सीरीज जीत के साथ मैदान पर होगा. दूसरी ओर, बांग्लादेश के पास भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तेज गेंदबाज नाहिद राणा और तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.

गेंदबाजों को मिलेगी ज्यादा मदद

दुबई इंटरनेशन स्टेडियम की पिच दोनों ही टीमों के लिए एक पहेली होगी. इस स्टेडियम ने पिछले साल के महिला टी20 विश्व कप से लेकर पुरुषों के अंडर-19 एशिया कप और आईएलटी20 तक कई क्रिकेट मैचों की मेजबानी की है. इन मैचों में यहां की पिचें धीमी प्रकृति दिखा चुकी हैं. ऐसे में एक लो स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि उद्घाटन मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने 300 से ऊपर का आंकड़ा पेश किया.

बांग्लादेश को कम आंकना टीम इंडिया को पड़ेगा भारी! कई बार कर चुका है बड़ा उलटफेर

विल यंग और टॉम लैथम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को दौड़ा-दौड़ाकर कूटा, गांगुली-सहवाग की बराबरी की

मैच के लिए हो सकता है नई पिचों का इस्तेमाल

वैश्विक आयोजनों में फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच में ज्यादा आनंद आता है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, दुबई में दो नई पिचें हैं जिनका इस्तेमाल भारत और बांग्लादेश के मुकाबले के लिए किया जा सकता है. इसका मतलब है कि यह शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद दे सकती है, इससे पहले बीच के ओवरों में स्पिनरों को मदद मिलेगी. अगर ऐसा होता है, तो भारत के संयोजन को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, खासकर तब जब उन्होंने पांच स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों के विकल्प चुने हैं.

इस पिच पर एक पारी में 355 रन भी बने हैं

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक 58 वनडे मैचों की मेजबानी की है, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 218 रहा है. इस स्थान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 मैच जीते हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सबसे ज्यादा टीम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 355/5 का स्कोर बनाया था, जबकि नामीबिया ने सबसे कम स्कोर दर्ज किया था, जो 2023 में यूएई के खिलाफ 91 रन पर आउट हो गया था.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तन्जीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तन्जीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel