23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेन स्टोक्स ने कर दिया भारी ब्लंडर, इंग्लिश कप्तान के फैसले पर माइकल वान ने जताई हैरानगी

IND vs ENG Michael Vaughan surprised at Ben Stokes Decision: माइकल वॉन हेडिंग्ले की सूखी पिच पर पहले गेंदबाजी के बेन स्टोक्स के फैसले से हैरान हैं, जिसका भारतीय बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया. वॉन ने कहा कि इस इंग्लैंड टीम की असली ताकत उसकी बल्लेबाजी है, गेंदबाजी नहीं.

IND vs ENG 1st Test Michael Vaughan surprised at Ben Stokes Decision: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया. टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए. पूर्व कप्तान माइकल वॉन हेडिंग्ले के सूखे विकेट पर पहले गेंदबाजी करने के इंग्लैंड के फैसले से हैरान हैं क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने इसका ने इसका पूरा फायदा उठाया. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़ा, तो ऋषभ पंत ने भी 65 रन जड़े. वॉन ने कहा कि मौजूदा इंग्लैंड टीम का मजबूत पक्ष निश्चित रूप से उसकी बल्लेबाजी है, गेंदबाजी नहीं.

उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, ‘‘मैं पुराने जमाने का परंपरावादी हूं. यहां लीड्स में जब धूप खिली हो और मौसम शुष्क हो, तो आप बल्लेबाजी करते हैं.‘‘ वॉन ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की वर्तमान टीम का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है. उसकी गेंदबाजी में इस समय अनुभव की कमी है. बेन (स्टोक्स) को स्पष्ट रूप से अपनी अंदरूनी भावना का अहसास था और कभी-कभी यह कारगर भी रहा.’’

स्टोक्स के 2022 में कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड ने पहले क्षेत्ररक्षण करना पसंद किया है. स्टोक्स का निर्णय इस मैदान के हालिया रिकॉर्ड से भी प्रभावित हो सकता है, जहां पिछले छह टेस्ट मैचों में पहले क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम ने मैच जीता है. लेकिन वॉन इससे सहमत नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘आपको हमेशा उसी क्षण अपने निर्णय लेने होते हैं, न कि उन बातों के आधार पर जो आपने वर्षों पहले या अन्य समय में किए थे. अतीत के फैसलों का वर्तमान में लिए गए फैसलों पर कोई असर नहीं पड़ता. यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. इसमें रन रोकना आसान नहीं है.’’

भारतीय टीम ने पहले दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंग्लैंड के गेंदबाज पूरे दिन विकेट के लिए तरसते रहे. इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कप्तान बेन स्टोक्स रहे, उन्होंने 13 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके अलावा 1 विकेट ब्रायडन कार्से के नाम रहा. भारतीय टीम अब मैच के दूसरे दिन बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी. 

जिस बैट से शतक जड़ा वो टूटा हुआ था, फिर शुभमन गिल ने ऐसे करवाया रिपेयर, देखें वीडियो

पंत के सामने केएल राहुल ने जोड़ लिए हाथ, जानें क्या है मामला, ड्रेसिंग रूम का मजेदार वीडियो

ऋषभ पंत ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, इस मामले में हिटमैन से निकले आगे

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel