IND vs ENG 1st Test Shubman Gill Century Hitting Bat Fixed Just Before Match: शुभमन गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड को अपनी नाबाद 127 रनों की पारी से रोशन कर दिया. भारतीय कप्तान ने दिन के अंतिम सत्र में अपना शतक पूरा किया और इस तरह कप्तानी करियर की शुरुआत को यादगार बना दिया. इस शतक के साथ गिल उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर शतक लगाया. इस सूची में विजय हजारे (1951), सुनील गावस्कर (1976), दिलीप वेंगसरकर (1987) और विराट कोहली (2014) जैसे दिग्गज शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि गिल ने यह पारी उस बल्ले से खेली जिसे कुछ दिन पहले ही मरम्मत करवाना पड़ा था.
केंट के बेकेनहम में भारत के इंट्रा-स्क्वॉड मैच के दौरान उनका पसंदीदा बल्ला टूट गया था. इसके बाद गिल ने क्रिकफिक्स बैटसर्विसेज नाम की कंपनी को मैसेज भेजा, जो टूटे हुए बल्लों की मरम्मत करती है. इस कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि गिल का बल्ला कैसे टूटा और उसे कैसे ठीक किया गया. वीडियो में शॉप के मालिक कहते हैं, “यह बल्ला एक भारतीय टेस्ट खिलाड़ी का है. हां, हम आज भारत के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला ठीक कर रहे हैं. हमें एक मैसेज मिला जिसमें बताया गया कि शुभमन ने एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपने बल्ले के टो (नीचे का हिस्सा) को नुकसान पहुंचाया और उन्होंने हमसे इसे ठीक करने को कहा.” उन्होंने बताया कि गिल को ट्रेनिंग में एक खतरनाक यॉर्कर खेलनी पड़ी थी, जिससे बल्ले के नीचे गहरा निशान और कुछ दरारें पड़ गई थीं.
बल्ले को ठीक करने के लिए सभी दरारों में गोंद लगाया गया और टो के हिस्से में एक छोटा वेज डाला गया, जिससे वह हिस्सा फिर से समतल हो गया. इसके बाद बल्ले को हल्का सैंड किया गया क्योंकि गिल नहीं चाहते थे कि बल्ले की पिंग (गेंद लगने की ध्वनि और रिएक्शन) पर कोई असर पड़े. मरम्मत पूरी होने पर बल्ले को चमकाने और पॉलिश करने के बाद गिल के अनुरोध पर नीचे धागे की बाइंडिंग और फैब्रिक फेसिंग भी लगाई गई, ताकि कमजोर हिस्सा मजबूत बना रहे. वीडियो में मरम्मत के बाद का बल्ला एकदम नया सा दिख रहा है. दुकान के मालिक ने कहा, “अगले दिन गिल को फिर से उसी बल्ले का इस्तेमाल करते देखना बहुत अच्छा लगा. हम उन्हें आगे की सीरीज के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
हेडिंग्ले टेस्ट मैच का ऐसा रहा हाल
मैच की बात करें, तो भारतीय टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 91 रनों की साझेदारी की. हालांकि केएल राहुल 42 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन भी चलते बने. इन दो विकेटों के बाद यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में पहला और अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने 159 गेंद में 16 चौके और 1 छक्के मदद से 101 रन बनाए.
जायसवाल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने उतरे. उन्होंने कप्तान गिल के साथ 138 रन की शानदार साझेदारी की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक गिल 127 रन और पंत 65 रन बनाकर अविजित हैं. भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल 359/3 के स्कोर से शुरू करेगी. पहले दिन मिली शानदार शुरुआत को भारत और भी बड़ा बनाना चाहेगा.
पंत के सामने केएल राहुल ने जोड़ लिए हाथ, जानें क्या है मामला, ड्रेसिंग रूम का मजेदार वीडियो
ऋषभ पंत ने तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, इस मामले में हिटमैन से निकले आगे