24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जब भी मैं शतक…’, इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी के बाद बोले यशस्वी, दिल के करीब वाली इस इनिंग को किया याद

IND vs ENG 1st Test Yashasvi Jaiswal Statement after Century: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में शुरू हुआ, जहां भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन 159 गेंदों में 101 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था. शतक लगाने के बाद जायसवाल ने कहा कि जीवन में कई खास पल होते हैं, लेकिन "पहला हमेशा पहला होता है."

IND vs ENG 1st Test Yashasvi Jaiswal Statement after Century: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो गई. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया. टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की, जिसमें ओपनर यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 159 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था. इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद भारत के बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने इस खास पारी को लेकर भावनाएं साझा कीं. 

उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में कई खास पल आए हैं, लेकिन “पहला, हमेशा पहला होता है.” पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “जब भी मैं शतक बनाता हूं, मुझे बहुत आनंद आता है. लेकिन कुछ पल खास होते हैं और पहला शतक हमेशा खास होता है.” इस शतक के साथ यशस्वी जायसवाल उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट की पहली ही पारी में शतक जड़ा है. इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (लॉर्ड्स, 1996 में 131 रन), विजय मांजरेकर (लीड्स, 1952 में 133 रन), संदीप पाटिल (मैनचेस्टर, 1982 में नाबाद 129 रन) और मुरली विजय (नॉटिंघम, 2014 में 146 रन) जैसे दिग्गज शामिल हैं.

20061 Ap06 20 2025 000345A
Yashasvi jaiswal celebrates after scoring a century at headingley in leeds.

जायसवाल का पांचवां शतक और सभी गैर एशियाई देशों के खिलाफ

इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम पांच टेस्ट खेल चुके और 500 से अधिक रन बना चुके बल्लेबाजों में जायसवाल का औसत सबसे ज्यादा है. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट में 10 पारियों में 813 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 90.33 का रहा है. इनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल हेडिंग्ले में टेस्ट शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है और खास बात यह है कि उनके पांचों शतक एशियाई टीमों के खिलाफ नहीं आए हैं. उल्लेखनीय है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और अब इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही शतक जड़ा है. उनके तीन शतक इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं, जबकि एक-एक ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ.

पहले दिन भारत ने कसा शिकंजा

जायसवाल को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले दिन चाय के बाद 101 रन पर आउट किया. उनकी इस पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल था. जायसवाल ने यह कारनामा शुक्रवार को हेडिंग्ले, लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन अंजाम दिया. यह मुकाबला 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की भी शुरुआत है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने जायसवाल के अलावा कप्तान शुभमन गिल के शतक और ऋषभ पंत की फिफ्टी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए. 

ऋषभ पंत और दबाव जैसे दुश्मन, बेन स्टोक्स भी बेखौफ अंदाज पर हैरान, बस हंस ही सके, देखें वीडियो

ईशान किशन रवाना होंगे इंग्लैंड, टीम से जुड़ते ही इन दो मैचों में लेंगे हिस्सा

कप्तान शुभमन गिल पर लग सकता है जुर्माना, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कर बैठे ये गलती

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel