24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: 2022 सबसे अंधकारमय था, दोबारा वहां नहीं जाना चाहता; करुण नायर की आपबीती

IND vs ENG: टीम इंडिया के धाकड़ सीनियर बल्लेबाज करुण नायर को क्रिकेट ने एक और मौका दिया है. 8 साल बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है, वह भी इंग्लैंड दौरे जैसे महत्वपूर्ण असाइनमेंट पर. करुण अपने पिछले दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि 2022 उनके लिए सबसे अंधकारमय साल था और दोबारा वह उसमें नहीं जाना चाहते. नायर ने घरेलू क्रिकेट मे धमाल मचाते हुए फिर से भारतीय टीम में जगह बनाई है.

IND vs ENG: भारत के सीनियर बल्लेबाज करुण नायर के लिए बीते कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में बड़े स्कोर का सिलसिला उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती से जुड़ा हुआ है लेकिन इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने ‘साल ‘2022’ के अंत को अपने करियर का सबसे मुश्किल और अंधकारमय समय करार दिया. नायर का आठ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का सफर उनके जज्बे और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दिये साक्षात्कार में इस 33 साल के बल्लेबाज ने कहा, ‘मेरे साथ जिस तरह की घटनाएं घटी उस संबंध में मैं कहूंगा कि 2022 का अंत काफी अंधकारमय था. मेरे लिए बहुत भावनात्मक दौर था. मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सबसे कठिन समय था. 2018 से भी अधिक कठिन, सबसे मुश्किल दौर.’ IND vs ENG 2022 was the darkest do not want to go there again Karun Nair story

वीरेंद्र सहवाग के बाद एकमात्र 300 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं नायर

टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के अलावा भारत के एकमात्र तिहरे शतक लगाने वाले नायर अब शानदार वापसी की दहलीज पर हैं. इस बात की प्रबल संभावना है कि वह शुक्रवार को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत की एकादश का हिस्सा होंगे. नायर पहले से अधिक मजबूत बनकर उभरे हैं, लेकिन वह उस समय में वापस नहीं जाना चाहेंगे जब वह अक्सर इस बात पर हैरान होते थे कि 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद यादगार तिहरा शतक लगाने के बावजूद उन्हें कुछ मैचों के बाद ही टीम से बाहर क्यों कर दिया गया था.

उन्होंने कहा, ‘मैं ईमानदारी से कहूं तो उस जगह पर नहीं रहना चाहता जहां मैं कुछ साल पहले था.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस समय कम से कम मैं बहुत आभारी हूं. मैं शिकायत करने के उस दौर से आगे निकल चुका हूं. मैं अपना जीवन जी रहा हूं और वही कर रहा हूं जो मुझे पसंद है.’ नायर ने कहा, ‘मैं उन सभी का बहुत आभारी हूं जो कम से कम पिछले दो-तीन वर्षों में मेरी यात्रा का हिस्सा रहे हैं. मैंने चीजों को महत्व देना सीख लिया है. मैंने हर पल को महत्व देना सीख लिया है.’ नायर के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज के बाद बिना किसी स्पष्टीकरण के भारतीय टीम बाहर होना हैरान करने वाला था.

चेन्नई में 300 रन बनाने के बाद भी श्रीलंका दौरे पर नहीं भेजा गया

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं समझ नहीं पाया कि क्या हो रहा था. चेन्नई में 300 रन बनाने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला थी और फिर टीम को 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलना था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उस टीम (श्रीलंका श्रृंखला) का हिस्सा भी नहीं था. मैं समझ नहीं पाया कि क्या हो रहा था. फिर मुझे घरेलू क्रिकेट में वापस जाना पड़ा.’ नायर को लगता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में बड़े स्कोर के साथ भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते थे.

समझ नहीं पाया टीम में जगह क्यों नहीं मिली

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा था. मुझे बस इतना पता था कि मेरा नाम उसमें नहीं था. मैं समझ नहीं पाया कि यह कैसे नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं जब पीछे मुड़कर देखता हूं और सोचता हूं कि मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले. इसका हालांकि दूसरा पक्ष यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार पारियों में मैं अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने अगर उनमें से दो पारी में बड़ा स्कोर बनाया होता तो शायद टीम में मेरी जगह पक्की हो जाती.’

ये भी पढ़ें…

TNPL 2025: रविचंद्रन अश्विन पर लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप, मामला गरमाया

IND vs ENG: मां ICU में फिर भी इंग्लैंड में टीम से जुड़ेंगे गंभीर, राष्ट्रीय कर्तव्य सर्वोपरी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel