IND vs ENG 2nd Test Nitish Kumar Reddy Wicket: क्रिकेट में एक कहावत है गेंद छोड़ना भी एक कला है. कई बार खिलाड़ी गेंदों को छोड़ने के चक्कर में फंसते हैं, तो कई बार उन्हें ना छोड़ने की जिद महंगी पड़ती है. विराट कोहली (Virat Kohli) इसका बड़ा उदाहरण हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2024-25 में विराट 9 में से 8 बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. वह हर बार बल्ला चलाते रहे, लेकिन गेंदबाजी के जाल में फंसते गए और कहीं न कहीं यही उनके करियर की आखिरी भूल भी साबित हुईं. अब कुछ वैसा ही लेकिन उल्टा नजारा देखने को मिला है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन, जब युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी गेंद छोड़ने की गलती कर बैठे.
शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए नीतीश को इस मैच में इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका गंवा दिया. 62वें ओवर में क्रिस वोक्स की अंदर आती गेंद को उन्होंने जानबूझकर छोड़ दिया. माना कि वह डिफेंस में थे, लेकिन गेंद उनकी सोच से तेज और सटीक निकली. सीधा ऑफ स्टंप उखड़ गया और नीतीश 6 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
नीतीश रेड्डी का यह डेब्यू उन्हें सीख जरूर देगा कि टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ आक्रामकता या सिर्फ रक्षात्मकता से नहीं, बल्कि परिस्थितियों को पढ़ने और संतुलन बनाने की समझ सबसे बड़ी कुंजी होती है कुछ जो विराट कोहली ने ना छोड़ने से सीखा और अब शायद नीतीश छोड़ने से सीखेंगे.यह विकेट टीम इंडिया के लिए बेहद अनचाहा था, क्योंकि इसके बाद एक और साझेदारी टूट गई. भारत ने लंच के बाद ऋषभ पंत के बाद रेड्डी के रूप में पांचवां विकेट गंवाया.
पहले दिन के मैच का हाल
हालांकि इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा ने पारी को फिर से संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट के बाद बर्मिंघम में भी अपना जलवा कायम रखा और 114 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, जडेजा 41 रन पर टिके हुए हैं. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए, लेकिन वह अपने शतक से चूक गए. उन्होंने भी पिछली टेस्ट पारी में शतक लगाया था और यहां भी लय बरकरार रखी. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं.
‘बिल्कुल भी संदेह नहीं…’ गिल-जायसवाल पर फिदा हुए दिग्गज, सचिन-युवराज ने बांधे तारीफों के पुल
पैंतरेबाजी पर उतरे अंग्रेज, शुभमन गिल को इशारे करने लगा गेंदबाज, फिर कैप्टन ने किया कुछ ऐसा
मैदान पर असली नागिन डांस! श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में फिर आया सांप, खिलाड़ियों में मची सनसनी, Video