23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बिल्कुल भी संदेह नहीं…’ गिल-जायसवाल पर फिदा हुए दिग्गज, सचिन-युवराज ने बांधे तारीफों के पुल

IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया, जहां राहुल और करुण नायर जल्दी आउट हो गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने पारी को संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की. दोनों के प्रदर्शन पर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और वसीम जाफर जैसे दिग्गजों ने जमकर तारीफ की. (Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal Praised by Cricket fraternity)

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में हेडिंग्ले टेस्ट की तरह इस बार भी टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में गया. उन्होंने भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इस मुकाबले में भारत ने तीन बदलाव किया, जिसमें साई सुदर्शन की जगह करुण नायर को तीसरे नंबर पर मौका दिया, जबकि ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी को बरकरार रखा गया. लेकिन राहुल और करुण ज्यादा कुछ नहीं सके, जिसके बाद यशस्वी और गिल ने भारतीय पारी को संभाला. बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन  दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दिग्गजों की जमकर वाहवाही बटोरी. सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह और वसीम जाफर जैसे सितारों ने दोनों बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की.

केएल राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए और करुण नायर (31) भी मौका मिलने के बावजूद लंच से ठीक पहले पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और इंग्लैंड के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण को धूल चटा दी. जायसवाल ने 107 गेंदों पर 87 रन की तेजतर्रार पारी खेली, वहीं कप्तान गिल ने 216 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाकर अपनी दूसरी लगातार सेंचुरी लगाई. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने भले ही 66 रन की साझेदारी की, लेकिन उनके व्यक्तिगत स्कोर ने भारत को राहत दी. (Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal Praised by Cricket fraternity)

दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं 

सचिन तेंदुलकर ने गिल और जायसवाल की तारीफ करते हुए लिखा, “यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद से ही टोन सेट कर दिया. वह सकारात्मक, निडर और आक्रामक थे. शुभमन गिल हमेशा की तरह शांत, दबाव में स्थिर और पूरी तरह से नियंत्रण में थे. दोनों की क्लासिक पारियां. शानदार खेल, लड़कों!”

वहीं मोहम्मद कैफ ने गिल की तुलना सचिन और विराट से करते हुए लिखा, “सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अब शुभमन गिल… भारत के पास नंबर 4 पर हमेशा एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज रहा है. उम्मीद है यह परंपरा यूं ही चलती रहे.”

इरफान पठान ने लिखा, “मुझे बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि यह युवा भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के इर्द-गिर्द भविष्य में आगे बढ़ेगी.” टेस्ट क्रिकेट में भारत के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा, “भारत का नंबर 4 और टेस्ट कप्तान होना एक अलग ही दबाव लेकर आता है. अच्छा लगा कि इसका गिल की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा, बल्कि उनका स्तर और ऊंचा हुआ है.”

गिल के मेंटर रह चुके युवराज सिंह ने लिखा, “जब जिम्मेदारी आती है, तो कुछ खिलाड़ी उठते हैं और कुछ उड़ जाते हैं! शुभमन गिल अब उन गिने-चुने खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने टेस्ट कप्तान बनने के बाद लगातार दो शतक लगाए हैं.”

दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत की स्थिति 

हालांकि चाय के बाद एक समय बाद भारतीय पारी में फिर थोड़ी गिरावट आई. जब जायसवाल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी जल्दी-जल्दी आउट हो गए. जायसवाल के आउट होने के बाद उपकप्तान ऋषभ पंत (25) ने वापसी की कोशिश की, लेकिन एक बड़ा शॉट खेलते हुए कैच दे बैठे. डेब्यू मैच खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी 6 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए. हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 310 रन बना लिए थे. गिल का साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा मैदान पर टिके रहे. इसके बाद गिल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 99 रन की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने 67 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 41 रन बनाए. 

पैंतरेबाजी पर उतरे अंग्रेज, शुभमन गिल को इशारे करने लगा गेंदबाज, फिर कैप्टन ने किया कुछ ऐसा

मैदान पर असली नागिन डांस! श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में फिर आया सांप, खिलाड़ियों में मची सनसनी, Video

5 रन बनाने में गिरे 7 विकेट, श्रीलंका के सामने ऐसे बिखरा बांग्लादेश, असलंका और हसरंगा ने ढाया कहर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel