24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: इंग्लैंड की दूसरी पारी में 7 बैटर हुए बोल्ड, सुंदर ने चटकाए 4 विकेट

IND vs ENG 3rd Test 7 England Players Bowled Out: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड की दूसरी पारी में 7 खिलाड़ी बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट वॉशिंग्टन सुंदर लिए. सुंदर ने 4 खिलाड़ियों को बोल्ड कर पवेलियन भेजा.

IND vs ENG 3rd Test 7 England Players Bowled Out: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी समाप्त हो चुकी है. इस पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए है. इंग्लैंड टीम की इस पारी में उनके सात खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाजों ने बोल्ड किया. जिसमें सबसे अधिक चार खिलाड़ियों को स्पिनर वॉशिंग्टन सुंदर ने बोल्ड किया. 

इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी हुए बोल्ड

चौथे दिन की शुरूआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई ओर बेन डकेट को सस्ते में आउट कर दिया. इसके सिराज ने ऑली पोप को भी जल्दी चलता किया. फिर बारी आई दूसरे इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली की जिनकों नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना शिकार बनाया. यश्सवी जायसवाल ने क्रॉली का शानदार कैच पकड उन्हें पवेलियन भेजा. इसके बाद शुरू हुआ इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों का बोल्ड होने का सिलसिला.

दरअसल क्रॉली के आउट होने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभालने की कोशिश की मगर आकाशदीप ने ब्रूक को बोल्ड कर इंग्लैड टीम को एक और झटका दे दिया. फिर मैदान पर आए कप्तान बेन स्टोक्स. 

स्टोक्स ने रूट के साथ मिलकर धीरे-धीरे पारी को चलाने का काम किया, लेकिन भारतीय स्पिनर वॉशिंग्टन सुंदर ने जो रूट को बोल्ड कर उनका विकेट अपने नाम कर लिया. फिर सुंदर ने इंग्लिश प्लेयर्स को बोल्ड करना शुरू ही कर दिया. इसी क्रम में सुंदर ने जैमी स्मिथ को बोल्ड किया और उसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को भी बोल्ड कर चलता किया. 

इसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. बुमराह ने 2 विकेट जल्दी लेकर इंग्लैंड को बैकफूट पर कर दिया. जसप्रीत ने पहले वोक्स को बोल्ड किया और फिर कार्से को भी बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

अंत में एक बार फिर सुंदर ने आकर बचे हुए एक और विकेट को लेकर इंग्लैंड टीम की पारी खत्म कर दी. वॉशिंग्टन सुंदर ने बशीर को बोल्ड कर इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर ढेर कर दी.

ये भी पढे…

IND vs ENG: गिल या जायसवाल नहीं…ये खिलाड़ी है सबसे खतरनाक बल्लेबाज, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने की तारीफ

IND vs ENG: क्रॉली से टीम इंडिया ने लिया बदला, गिल का बदला रेड्डी और जायसवाल के किया पूरा

इत्तेफाक है या किस्मत का खेल, जब टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों टीमें बना बैठीं एक जैसा स्कोर!

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel