23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs ENG: आर्चर ने कराई 140 की रफ्तार से गेंद फिर डाइव लगाकर लपका कैच, वीडियो वायरल

IND vs ENG 3rd Test Jofra Archer Catch Video Viral: इंग्लैंड ने शुरुआत में ही बड़ा असर डाला जब जोफ्रा आर्चर ने वॉशिंगटन सुंदर को शानदार कैच एंड बोल्ड के जरिए आउट किया. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर मैच बराबरी की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन अंतिम सुबह इंग्लैंड ने तेजी से तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया. 

IND vs ENG 3rd Test Jofra Archer Catch Video Viral: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 22 रन से जीत लिया. इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन की शुरूआत में ही बड़ा असर देखने को मिला. इंग्लैंड ने शुरुआत में ही बड़ा असर डाला जब जोफ्रा आर्चर ने वॉशिंगटन सुंदर को शानदार कैच एंड बोल्ड के जरिए आउट किया. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर मैच बराबरी की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन अंतिम सुबह इंग्लैंड ने तेजी से तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर भारत को मुश्किल में डाल दिया. 

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 11 रन के अंदर सुबह भारत के तीन बड़े विकेट हासिल कर लिए. इन विकेटों में ऋषभ पंत, केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर का विकेट शामिल है. भारत को जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य को प्राप्त करना था.

दिन की शुरुआत में भारत का स्कोर 58/4 था और उसे जीत के लिए 135 रन और बनाने थे, जबकि उसके छह विकेट शेष थे. इसके बाद आखिरी दिन भारत की सबसे बड़ी उम्मीद केएल राहुल और ऋषभ पंत को माना जा रहा था. मगर इंग्लैंड ने दोनों ही खिलाड़ियों को सुबह जल्दी पवेलियन भेज दिया. साथ ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. 

जोफ्रा आर्चर ने दिन की शुरुआत पंत का ऑफ-स्टंप उड़ा कर की. इसके बाद उनका अगला शिकार सुंदर बने, जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. सुंदर सिर्फ 4 गेंद ही खेल पाए थे. 

आर्चर ने पकडा शानदार कैच

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 25वें ओवर की चौथी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को फुल लेंथ बॉल की, जो सुंदर के बाएं हाथ के पैड्स की ओर आ रही थी. इस बॉल को सुंदर ने मिड-विकेट की ओर फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन बल्ला जल्दी बंद हो गया और गेंद लीडिंग एज लेकर हवा में चली गई. आर्चर ने अपने फॉलो-थ्रू में दाईं ओर डाइव मारते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा. 

यह विकेट उस ओवर के अगले ही ओवर में आया जब बेन स्टोक्स ने राहुल को पिछले ओवर में आउट किया था. दिलचस्प बात यह है कि दिन 4 के स्टंप्स के बाद सुंदर ने कहा था कि भारत यहां से यह टेस्ट मैच जीत जाएगा.  

ये भी पढे…

IPL: झारखंड के इस तेज गेंदबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया गेंदबाजी कोच!

ICC PLAYER OF THE MONTH: वो एक विकेट… फिर 136 रन, और 27 साल का इंतज़ार खत्म! मार्करम  ने रच दिया इतिहास

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट की जीत को लेकर इरफान पठान की भविष्यवाणी, इस भारतीय को बताया संकटमोचन

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel