IND vs ENG 3rd Test Match Ben Stokes On England Win: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने आखिरी दिन जीत हासिल की. लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 की बढत बना ली. जोफ्रा आर्चर के तीन शानदार विकेटों की मदद से टीम ने जीत दर्ज की.
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्होंने आर्चर को नई गेंद सौंपने का फैसला “एक खास अहसास” के चलते लिया था — और वही अहसास आखिर में सही साबित हुआ.
6 साल पहले भी आज ही के दिन कुछ खास हुआ था
कप्तान ने याद किया कि ठीक 6 साल पहले (14 जुलाई 2019) को इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता था, और जोफ्रा आर्चर ने उस ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. “आज सुबह जब मैंने खुद और जोफ को गेंदबाज़ी के लिए भेजा, तो बस एक अहसास था कि आज कुछ खास होगा। और वही हुआ — जोफ्रा ने दो विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया.”
कार्स को हटाना आसान फैसला नहीं था
कप्तान ने यह भी स्वीकार किया कि ब्रायडन कार्स ने पिछली रात शानदार गेंदबाज़ी की थी, और उन्हें बाहर करना आसान नहीं था। आगे
कप्तान ने यह भी स्वीकार किया कि ब्रायडन कार्स ने चौथे दिन शानदार गेंदबाजी की थी, और उन्हें बाहर करना आसान नहीं था. आगे उन्होंने कहा “ड्रेसिंग रूम में काफी चर्चा हुई, लेकिन अंदर से एक आवाज थी कि जोफ को मौका देना चाहिए.”
ऐसे मौके आपके अंदर की ताकत को जगा देते हैं
कप्तान स्टोक्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं पहले भी मानसिक रूप से कई मुश्किल दौर से गुजरा हूं. लेकिन जब आप अपनी टीम के लिए टेस्ट मैच जीतने के लिए गेंदबाज़ी कर रहे हों – तो इससे बड़ी प्रेरणा कुछ और नहीं हो सकती.
बशीर की टूटी उंगली, फिर भी मैदान पर आए
कप्तान ने टीम के खिलाड़ी बशीर की भी जमकर तारीफ की. स्टोक्स बोले “टूटी हुई उंगली के बावजूद पहले बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ली और फिर आखिरी विकेट भी लिया. वह एक सच्चा योद्धा है, जिसने टीम के लिए सब कुछ दिया.”
ये भी पढे…
IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड की जीत के बाद गिल का बड़ा बयान, हार की बताई वजह
IND vs ENG: लॉर्ड्स में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, अब तक कितने मैच जीते, जानें
IND vs ENG: आर्चर ने कराई 140 की रफ्तार से गेंद फिर डाइव लगाकर लपका कैच, वीडियो वायरल