24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs Eng 3rd Test: मैच में अंपायर की किस बात से नाराज हुए कप्तान गिल, सिराज भी दिखे नाखुश, रिएक्शन हुआ वायरल

IND vs Eng 3rd Test Shubman Gill Upset With Umpire: कप्तान गिल के कहने के बाद गेंद तो बदली गई, मगर भारतीय टीम को जो नई गेंद रिप्लेसमेंट में दी गई वह कुछ ज्यादा पुरानी दिख रही थी. जिससे टीम नाखुश नजर आ रही थी. जिसकी वजह से कप्तान गिल अंपायर से नाराज दिखाई दिए

IND vs Eng 3rd Test Shubman Gill Upset With Umpire: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच जारी है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल अंपायर से नाराज दिखे. मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करा रहे थे उसी दौरान गेंद कुछ खराब दिख रही थी, जिसके बाद सिराज ने गेंद कप्तान को दिखाई. भारत पहले ही अंपायर से गेंद के बारे में शिकायत कर रहा था. बॉल लगभग 10 ओवर पूरानी थी.

इसके बाद गिल ने गेंद को अंपायर को दिया और अंपायर ने बॉल को देखने और चेक करने के बाद बाहर से दूसरी बॉल मंगाई. इसके बाद शुरू हुआ पूरा मामला. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हुआ कुछ ऐसा की कप्तान गिल के कहने के बाद गेंद तो बदली गई, मगर भारतीय टीम को जो नई गेंद रिप्लेसमेंट में दी गई वह कुछ ज्यादा पुरानी दिख रही थी. जिससे टीम नाखुश नजर आ रही थी. जिसकी वजह से कप्तान गिल अंपायर से नाराज दिखाई दिए और अंपायर से कुछ बात भी करते हुए दिखाई दिए. 

स्टंप माइक पर तेज गेंदबाज सिराज भी अंपायर से कहते सुनाई दिए, “यह 10 ओवर पुरानी गेंद है? सच में?” गिल जब अंपायर से बात कर रहे थे तो वे गुस्से में लग रहे थे और अंपायर ने उनकी दलीलों को खारिज कर दिया. कप्तान गिल के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अंपायर के इस पूरे वाक्य से नाखुश दिखाई दिए और अगली गेंद डालने से पहले भी वो अंपायर से बात करते हुए नजर आए. 

ये भी पढे…

IND vs ENG: लॉर्ड्स में 7वां, भारत के खिलाफ 11वां, रूट ने शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी

क्या मिचेल स्टार्क रचेंगे इतिहास? 100वें टेस्ट में पूरे करेंगे 400 विकेट!

केएल राहुल ने छोड़ा स्मिथ का कैच तो गुस्से से लाल हुए सिराज, रूट पर भी तरेरी आंख

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel