IND vs Eng 3rd Test Shubman Gill Upset With Umpire: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच जारी है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल अंपायर से नाराज दिखे. मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करा रहे थे उसी दौरान गेंद कुछ खराब दिख रही थी, जिसके बाद सिराज ने गेंद कप्तान को दिखाई. भारत पहले ही अंपायर से गेंद के बारे में शिकायत कर रहा था. बॉल लगभग 10 ओवर पूरानी थी.
इसके बाद गिल ने गेंद को अंपायर को दिया और अंपायर ने बॉल को देखने और चेक करने के बाद बाहर से दूसरी बॉल मंगाई. इसके बाद शुरू हुआ पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल हुआ कुछ ऐसा की कप्तान गिल के कहने के बाद गेंद तो बदली गई, मगर भारतीय टीम को जो नई गेंद रिप्लेसमेंट में दी गई वह कुछ ज्यादा पुरानी दिख रही थी. जिससे टीम नाखुश नजर आ रही थी. जिसकी वजह से कप्तान गिल अंपायर से नाराज दिखाई दिए और अंपायर से कुछ बात भी करते हुए दिखाई दिए.
स्टंप माइक पर तेज गेंदबाज सिराज भी अंपायर से कहते सुनाई दिए, “यह 10 ओवर पुरानी गेंद है? सच में?” गिल जब अंपायर से बात कर रहे थे तो वे गुस्से में लग रहे थे और अंपायर ने उनकी दलीलों को खारिज कर दिया. कप्तान गिल के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अंपायर के इस पूरे वाक्य से नाखुश दिखाई दिए और अगली गेंद डालने से पहले भी वो अंपायर से बात करते हुए नजर आए.
ये भी पढे…
IND vs ENG: लॉर्ड्स में 7वां, भारत के खिलाफ 11वां, रूट ने शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी
क्या मिचेल स्टार्क रचेंगे इतिहास? 100वें टेस्ट में पूरे करेंगे 400 विकेट!
केएल राहुल ने छोड़ा स्मिथ का कैच तो गुस्से से लाल हुए सिराज, रूट पर भी तरेरी आंख