22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया के लिए नई मुश्किल! मैनचेस्टर की पिच दिखाएगी खेल और क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें दोनों का हाल

IND vs ENG 4th Test Pitch and Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब निर्णायक मोड़ पर है, जहां इंग्लैंड 2-1 से आगे है. मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए वापसी का आखिरी मौका होगा. ऐसे में चौथे टेस्ट में पिच और मौसम दोनों ही इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

IND vs ENG 4th Test Pitch and Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अब निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है. सीरीज के पांच मैचों में से तीन का नतीजा आ चुका है. पहला मैच इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया. दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 336 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया. वहीं तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए एकबार फिर 22 रन से जीत हासिल की. अब चौथे टेस्ट में दोनों टीमें मैनचेस्टर में भिड़ंत करेंगी. अगर यहां इंग्लैंड जीत हासिल करती है, तो वह सीरीज जीत लेगी, जबकि भारत के पास वापसी का बस यही मौका होगा. पिछले तीनों मैचों में खिलाड़ियों के विवादों के साथ ही ड्यूक गेंद ने भी खेल दिखाया. हालांकि पिच भी एक ऐसा फैक्टर है, जिस पर दोनों टीमों की नजर रहेगी. ऐसे में इस मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 22 गज की पिच कैसा व्यवहार करेगी, साथ ही मौसम का हाल कैसा रहेगा, इस पर एक नजर डालते हैं. 

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले तीन टेस्ट की तरह इस मुकाबले से पहले भी पिच पर घास देखी जा रही है, लेकिन आमतौर पर मैच शुरू होने से पहले ही घास काट दी जाती है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है, जहां मैच शुरू होने से पहले घास हटा दी जाएगी और पिच धीमी व नीची बाउंस वाली हो सकती है, जिससे दोनों टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिल सकता है. ऐसे में, यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है या फिर कम से कम खेल में कुछ अलग आयाम जरूर जोड़ सकती है. मैनचेस्टर की आउटफील्ड हालिया लगातार बारिश की वजह से काफी गीली नजर आ रही है. हालांकि सोमवार को मौसम साफ रहा और सूरज भी निकला, जिससे थोड़ी राहत मिली. (Manchester Pitch Report.)

कम स्कोर वाला टेस्ट या हाई स्कोर वाला?

परंपरागत रूप से मैनचेस्टर की पिच इंग्लैंड की सबसे तेज और उछाल भरी पिचों में से एक मानी जाती है, लेकिन हाल के मुकाबलों में यह धारणा बदलती दिखी है. यहां खेले गए पिछले कुछ मैचों में श्रीलंका और इंग्लैंड ने 236, 326, 358 और 205 जैसे स्कोर बनाए. हालांकि, एशेज 2023 में इंग्लैंड ने इसी मैदान पर 592 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने मैच बचाने के लिए 317 और 214 रन बनाए. 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने एक पारी में 415 रन बनाए थे.

हालांकि, इस टेस्ट के नतीजे पर मौसम की अहम भूमिका रह सकती है क्योंकि मैच के कई दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है. अगर बारिश होती है, तो तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, हालांकि यह मदद अस्थायी हो सकती है. (Manchester Weather Report.)

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए मौसम पूर्वानुमान

पहला दिन (23 जुलाई): आसमान में बादल छाए रहेंगे और खासकर दूसरे सत्र में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. तापमान: न्यूनतम 14°C, अधिकतम 19°C. बारिश की संभावना: 59%

दूसरा दिन: सुबह हल्की बारिश हो सकती है जिससे खेल की शुरुआत में देरी हो सकती है. दिनभर बादल छाए रहेंगे. तापमान: 13°C से 20°C. बारिश की संभावना: 55%

तीसरा दिन: यह दिन सबसे बेहतर माना जा रहा है क्योंकि बादल कम रहेंगे और बारिश की संभावना सबसे कम है. तापमान: 13°C से 21°C. बारिश की संभावना: 25%

चौथा दिन: दिन में कभी धूप तो कभी बादल रहेंगे, जबकि चाय के बाद के सत्र में हल्की बारिश हो सकती है. तापमान: 13°C से 20°C. बारिश की संभावना: 58%

पांचवां दिन: अंतिम दिन भी कुछ बारिश की आशंका है, साथ ही सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी बनी रह सकती है. तापमान: 13°C से 20°C. बारिश की संभावना: 58%

मैनचेस्टर में भारत का टेस्ट इतिहास: कोई जीत नहीं

इतिहास की बात करें तो भारत ने मैनचेस्टर के मैदान पर अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. भारत ने यहां कुल नौ टेस्ट मुकाबले खेले हैं, लेकिन नतीजा कभी जीत के रूप में नहीं आया. इन नौ में से चार मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जबकि बाकी पांच मैच ड्रॉ रहे.

1936 और 1946 में खेले गए शुरुआती दोनों टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे। 1952 और 1959 में भारत को हार झेलनी पड़ी. 1971 में मैच फिर से ड्रॉ हुआ, लेकिन 1974 में एक और हार हाथ लगी. 1982 और 1990 के टेस्ट मुकाबले भी बेनतीजा रहे. आखिरी बार भारत ने यहां 2014 में टेस्ट खेला था, जो हार के साथ खत्म हुआ. अब शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम के पास इतिहास बदलने का एक सुनहरा मौका है. क्या इस बार मैनचेस्टर में भारत पहली बार टेस्ट जीत दर्ज कर पाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा.

इन्हें भी पढ़ें:-

‘भारत हमसे डरा हुआ था…’, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले हैरी ब्रूक ने खेला माइंड गेम

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव, 8 साल बाद सीनियर स्पिनर की वापसी

PCB को होगा करोड़ों का नुकसान! एशिया कप और वर्ल्ड कप पर BCCI दे सकता है झटका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel