Brydon Carse accused of Ball Tampering: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 627 पर समाप्त की और भारत से 311 रन की लीड ली. मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब भारत की दूसरी पारी शुरू हुई, तो ऐसा लगा कि यह मैच इसी दिन समाप्त हो जाएगा. ओपनर यशस्वी जायसवाल और दूसरे नंबर पर उतरे साई सुदर्शन पहले ही ओवर में 0 पर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार साझेदारी करते हुए 172 रन जोड़ दिए. लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन एक बड़ी विवादित घटना सामने आई है. भारत की दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल और केएल राहुल जब इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी होने लगे, तभी इंग्लैंड के गेंदबाज पर खेल भावना से समझौता करने का आरोप लग गया.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गेंद से कथित रूप से छेड़छाड़ (Ball Tampering) करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि भारत की दूसरी पारी के 12वें ओवर में, जब शुभमन गिल ने ब्रायडन कार्स को लगातार दो चौके मारे, तो अगली ही गेंद पर कार्स ने कुछ अजीब हरकत की. कार्स ने गेंद को अपने फॉलो-थ्रू में पैरों से रोका, जो सामान्य बात है, लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंद को जमीन पर रखकर अपने जूते के नीचे दबा दिया. ऐसा करते वक्त उन्होंने जानबूझकर गेंद के चमकदार हिस्से को अपने स्पाइक्स से रगड़ने की कोशिश की, जिससे गेंद की सतह को नुकसान पहुंच सके.
English team is Ball Tampering?#INDvsENG #BallTampering pic.twitter.com/Pb020N6AWe
— Forever_Kafir (@Ravi_s33) July 26, 2025
पहले भी ऐसा कर चुकी है इंग्लिश टीम
इंग्लिश टीम के ऊपर इस तरह के आरोप पहले भी लग चुके हैं. 15 अगस्त 2021 को भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था, उस मैच में भी इसी तरह इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने गेंद को पैर से दबाया था. इस समय काफी बवाल मचा था. उस समय विकेट पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बैटिंग कर रहे थे. क्रिस वुड ने उस समय अपने पैर से गेंद को मारकर उसे टैंपर करने की कोशिश की थी.
And please…. there's nothing grey about this. These are not random people off the street. Burns and whoever the other guy was know exactly what they're doing.
— cricketingview (@cricketingview) August 15, 2021
This is open and shut ball tampering. They're not "flirting with the line". They're ball tampering. pic.twitter.com/WviZ14S6FY
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, जो उस समय स्काई स्पोर्ट्स की लाइव कमेंट्री कर रहे थे, उन्होंने इस हरकत को तुरंत नोटिस किया और ऑन-एयर कहा कि कार्स ने अपनी आखिरी गेंद पर कुछ “गड़बड़” की है. पोंटिंग के मुताबिक, “कार्स गेंद को रोकते हैं, फिर झुककर उसे उठाने की बजाय अपने बूट के नीचे दबा देते हैं. ये देखना साफ था कि गेंद के एक हिस्से पर स्पाइक्स से गहरा निशान बना दिया गया.” अंपायर या मैच रेफरी इस घटना पर कोई आधिकारिक कार्रवाई कर सकते हैं, क्योंकि बॉल टेम्परिंग क्रिकेट में एक गंभीर अपराध माना जाता है.
ये भी पढ़ें:-
विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, गिल की नजरें अब गावस्कर और ब्रैडमैन के इन कीर्तिमानों पर