27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंत के बाद भारत को दूसरा झटका! यह तेज गेंदबाज लंगड़ाते हुए गया मैदान के बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को एक और झटका लग सकता है. उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत पहले ही अपनी उंगली में चोट लगा बैठे हैं. अब तेज गेंदबाज आकाश दीप को परेशानी में देखा गया है. दूसरे सत्र के खेल में उन्होंने केवल तीन ओवर गेंदबाजी की और फिर लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर निकल गए. आकाश का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है. उन्होंने पिछले मैच में 10 विकेट चटकाकर बुमराह की कमी पूरी कर दी थी.

IND vs ENG: लॉर्ड्स में चौथे दिन दूसरे सत्र में भारत के जोशीले तेज गेंदबाजी आक्रमण को एक बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज आकाश दीप लंच के बाद सिर्फ तीन ओवर करने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए. इसने भारत के लिए उपकप्तान ऋषभ पंत के चोट के बाद एक और चोट की चिंता पैदा कर दी है. 28 वर्षीय यह तेज गेंदबाज, जिसने पहले ही दिन हैरी ब्रुक को एक तेज इनस्विंगर से आउट करके एक अहम सफलता हासिल की थी, दूसरी पारी में अपने छोटे से स्पेल के बाद काफी असहज दिखाई दे रहा था. After Pant India gets another injury blow This fast bowler out of field

दूसरे सत्र में तीसरा ओवर फेंकने के बाद लंगड़ाने लगे आकाश दीप

दोपहर के सत्र में अपना तीसरा ओवर फेंकने के बाद, आकाश दीप को अपनी कमर या बगल की चोट को पकड़े हुए सावधानी से बाउंड्री की ओर चलते देखा गया. फिर वह रस्सियों के पास बैठ गए और टीम फिजियो उनकी देखभाल कर रहे थे. कुछ ही देर बाद, वह लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम की ओर सीढ़ियां चढ़ गए, जिससे मांसपेशियों में खिंचाव की आशंका बढ़ गई. माइकल एथरटन ने ऑन-एयर गेंदबाज को हो रही असुविधा की पुष्टि करते हुए कहा, ‘आकाश दीप, जो बाउंड्री पर फिजियो के साथ थे, उनके कूल्हे और कमर को भी पकड़े हुए थे. सीढ़ियों पर सावधानी से चल रहे थे.’

दुबार मैदान पर लौटे आकाश दीप

हालांकि, गेंदबाज ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मैदान पर लौट आया. अगर यह चोट गंभीर होती है तो भारत के लिए नुकसानदेह हो सकता था. यह वही गेंदबाज है, जिसने बुमराह की गैरमौजूदगी में दूसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट चटकाए थे. उनका टीम में होना भारत के लिए काफी फायदेमंद होगा. उनकी अनुपस्थिति से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी तथा रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडरों पर भारी बोझ पड़ेगा, क्योंकि भारत का लक्ष्य इंग्लैंड की दूसरी पारी को जल्दी समेटना है.

पहले सत्र में सिराज का जलवा

इससे पहले, सिराज और बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को बिगड़ती पिच पर दबाव में रखा. सिराज ने बेन डकेट को एक तेज गेंदबाजी पारी के साथ आउट किया और ओली पोप का विकेट लेकर एक और झटका दिया. बुमराह के खतरनाक स्पैल ने क्रॉली को परेशान किया, लेकिन नीतीश रेड्डी ने मैच में दूसरी बार इस सलामी बल्लेबाज़ को आउट किया. लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 98/4 था, जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी संभाल रखी थी. दोनों टीमों ने पहली पारी में 387 रन का समान स्कोर बनाया था, जिससे लॉर्ड्स में यह मैच प्रभावी रूप से दूसरी पारी का मैच बन गया.

ये भी पढ़ें…

टिम साउदी ने गिल पर बोला हमला तो शास्त्री ने लगा दी क्लास, तीसरे दिन के ड्रामे से जुड़ा है मामला

Watch: सिराज ने इंग्लैंड के स्टार को दी खतरनाक विदाई, बेन डकेट को दिखाया बाहर का रास्ता

‘कोई बैजबॉल नहीं, केवल घमंड है’, हैरी ब्रूक को संगकारा ने सुनाई खरी-खोटी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel